
Rajasthan News : राजस्थान की इस शाही सब्जी से किसान मालामाल हो रहे है। यह सब्जी राजस्थान में हरदिल अजीज है। यह शाही सब्जी काजू-बादाम से भी महंगी है। शाही सब्जियों में अपना प्रमुख स्थान रखने वाली सांगरी बाजार में काजू-बादाम से भी महंगी बिकने लगी है। गर्मी में लू से पकने वाली सांगरी की आवक में तेजी आने से ग्रामीण मजदूरों के लिए रोजगार भी बढ़ा है। राजस्थान में कल्पवृक्ष के नाम से चर्चित खेजड़ी पर 5 से 10 किलो तक सांगरी उतरने लगी है।
खेतों में खेजड़ी लगाने वाले किसान सांगरी से मालामाल हो रहे है। वहीं मजदूरों को भी रोजगार मिल रहा है। किसान के साथ मजदूर खेतों में खेजड़ी से हरी सांगरी उतारकर एकत्रित करते है। फिर घर लाकर उसे साफ कर पानी में उबालते है और धूप में सूखा देते है। सूखे मेवा के नाम से प्रसिद्ध सूखी सांगरी को किसान सालभर तक सब्जियों में काम लेने के साथ-साथ बाजार में भी बेचते है।
बाजार में सूखी सांगरी काजू-बादाम से भी मंहगी बिक रही है। बाजार में काजू-बादाम के भाव करीब 1000 रुपए प्रति किलो रहता है, वहीं सूखी सांगरी 1200 से 1500 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकती है। ऐसे में सांगरी ने काजू-बादाम को भी भावों में पछाड़ दिया है।
कंट्रोल सांगरी की सब्जी कोलेस्ट्रॉल को कम करने और हृदय संबंधी विकार दूर करने में मदद करती है। सांगरी में सैपोनिन और फाइबर होते है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करके गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। वहीं इसका उपयोग आयुर्वेदिक दवाइयों में भी किया जाता है।
डॉ. मुकेश दवे, आयुष चिकित्साधिकारी
Published on:
09 May 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
