
Rally rally in protest against statue of first The chairman
प्रथम सभापति की प्रतिमा लगाने के विरोध में निकाली रैली
राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बालोतरा.नगर परिषद परिसर उद्यान में प्रथम सभापति की प्रतिमा लगाने के विरोध में रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं सेवा समिति के बैनर तले रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल लोगों ने प्रतिमा लगाने पर विरोध जताया। उपखंड अधिकारी को प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।
रविवार दोपहर 12 बजे छतरियों का मोर्चा के पास लोग एकत्रित हुए। इसके बाद यहां से रैली के रूप में पंचायत समिति, कचहरी रोड, गौर का चौक, घंटाघर होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां पर रैली में शामिल लोगों ने आक्रोश जताया। इसके बाद एसडीएम रोहित कुमार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है, जो अम्बेडकर उद्यान के नाम से जाना जाता है। इस उद्यान को दो भागों में विभक्त किया हुआ है। नगर परिषद में डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हाल भी बना हुआ है। वर्तमान सभापति खाली पड़े उद्यान के हिस्से में पूर्व सभापति नंदकिशोर खत्री की प्रतिमा लगाने के लिए स्टेच्यू तैयार करवा रहे हैं, जबकि नगर परिषद की बैठक में ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ है। नगर परिषद की 4 मई 2016 की बोर्ड बैठक में रावल मल्लीनाथ सर्कल व कन्या सुरक्षा सर्कल का प्रस्ताव पास हुआ था। इसके अलावा कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ। इसके बावजूद सभापति प्रतिमा लगाना चाहते है। उन्होंने नगर परिषद में पूर्व सभापति की मूर्ति नहीं लगाने, बाबा साहेब के स्टेच्यू का पुनर्निर्माण व खंडित मूर्ति को ठीक करने, टाउन हाल की मरम्मत करवाने की मांग की।
साथ ही ज्ञापन के जरिए चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं हुई तो सोमवार से समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे तथा आगे बालोतरा बंद का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, समिति समन्वयक भैरूलाल नामा, धरना प्रभारी श्याम डांगी, रमेश गुप्ता, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना, समिति अध्यक्ष नागनाथ कालबेलिया, कार्यक्रम संयोजक गोविंद मेघवाल, आदूराम मेघवाल, उदाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, पार्षद डॉ. मानवेंद्र परिहार, महेंद्र चंदेल, रूपाराम पांचल, दिनेश लोहिया, मालाराम बावरी, खेताराम कालमा, राजूराम गोल, रामचंद्र डांगी, चैनाराम भील, लक्ष्मण लोहिया, सोहनलाल परिहार, ताराचंद, राजाराम परमार आदि मौजूद थे। संचालन एडवोकेट डूंगरसिंह नामा ने किया।
सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त- रैली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। रैली को लेकर पुलिस लाइन व आसपास के पुलिस थानों से करीब आधा दर्जन थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। इसके अलावा कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति में नियंत्रित करने के लिए वज्र वाहन व अन्य कड़े इंतजामात किए गए। इस दौरान एएसपी रतनलाल भार्गव, डीएसपी छुगसिंह सोढ़ा, बालोतराथानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह, पचपदरा थानाधिकारी सरोज चौधरी, गिड़ा थानाधिकारी भंवराराम जवेलिया, बायतु थानाधिकारी अरुण कुमार आदि मौजूद थे।
Published on:
29 Jul 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
