
‘रामापीर जन-जन की आस्था व श्रद्धा के केन्द्र’
बाड़मेर. बाबा रामदेव के धाम रामदेवरा यात्रा को लेकर श्रीहरि पैदल यात्रा संघ के बैनर का सोमवार को नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, पार्षद दिनेश भंसाली व प्रवीण् सेठिया सहित युवाओं ने विमोचन किया।
श्रीहरि पैदल यात्रा संघ 30 अगस्त सुबह 6 बजे करमूजी की गली प्रतापजी की प्रोल से गाजे-बाजे के साथ रवाना होगा।
मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि श्रीहरि पैदल यात्रा संघ के बैनर का विमोचन सोमवार को करमूजी की गली स्थित अस्थायी कार्यालय में बाबा श्री रामदेवजी की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलित कर बैनर का विमोचन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दीलिप माली सहित युवाओं की उपस्थिति में बाबा के जैकारों के साथ बैनर विमोचन किया गया।
दिलीप माली ने कहा कि रामापीर जन-जन की आस्था व श्रद्धा के केन्द्र है जिनके दर्शन को दूर-दूर से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन-वन्दन को रामदेवरा आते हैं।
मुरलीधर संखलेचा, प्रेम भंसाली, पवन जैन, संजय सिंघवीं एम., रमेश संखलेचा बीकानेर, सीए कपिल बोहरा, दिनेश बोहरा, जोगेन्द्र वडेरा, अंकित जैन उपस्थित थे।
Published on:
24 Aug 2021 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
