8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत रामसुख रामस्नेही को बनाया रामद्वारा गादीपति

- रामस्वरूप शास्त्री की सत्रहवीं कार्यक्रम सम्पन्न

less than 1 minute read
Google source verification
संत रामसुख रामस्नेही को बनाया रामद्वारा गादीपति

संत रामसुख रामस्नेही को बनाया रामद्वारा गादीपति

बाड़मेर. संत डॉ. रामस्वरूप शास्त्री का गुरुवार को रामद्वारा प्रांगण में सत्रहवीं कार्यक्रम मार्मिक महौल में हुआ। इस अवसर पर रामद्वारा के युवा संत सुखराम रामस्नेही को रामस्नेही संतों ने बाड़मेर बालोतरा रामद्वारा की गादी पर विराजमान किया।

अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठ के आचार्य स्वामी रामदयाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के संत भगतराम जैतारण व संत जगवल्लभराम को बाड़मेर भेजा।

रामस्नेही भक्त राजाराम सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम में संत क्षमाराम समदड़ी, गोपाल राम ब्यावर, मुमुक्षु राम आमेट, निर्मलराम केलवा, अमृतराम जोधपुर, भगतराम जैतारण, रामस्वरूप सोजत,उतमराम कालू व संत रामशरण जोधपुर ने ब्रह्मलीन संत के साथ गुजारे समय के अपने संस्मरण व उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा के युवा संतों के निर्माण में अपने अन्तिम समय तक प्रयास करते रहे।

संतों ने अपने उद्भाव व्यक्त करते हुये कहा कि ब्रह्मलीन संतश्री ने हमारे सम्प्रदाय के उत्थान के लिये बड़ा योगदान दिया और उन्होंने हमारी कई संस्थाओं का सदस्य रहकर उन्हें बढ़ाने का कार्य किया है ।