
Barmer news
बाड़मेर.
सिणधरी थाना क्षेत्र में हाईवे पर मंगलवार दिनदहाड़े बाइक पर पति के साथ लौट रही पत्नी का तीन बदमाशों ने जबरन कार में डाल कर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने की वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना मिलने पर बाड़मेर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सिणधरी थाना पुलिस के अनुसार एक विवाहिता अपने पति के साथ बाइक पर बालोतरा से वाया सिणधरी होते हुए बाड़मेर लौट रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में इको कार में सवार चार लोगों ने रुकवा दिया। और पति के साथ मारपीट कर पत्नी समेत कार में डाल दिया। उसके बाद एक युवक बाइक लेकर फरार हो गया। अन्य तीन लोगों ने पति के सामने कार में सूनसान स्थान पर बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया। पुलिस ने आरोपी चूनाराम (20) पुत्र साजनराम, बाबूलाल (21)पुत्र भोमाराम, नरेश उर्फ नेनाराम (18) पुत्र दमाराम निवासी कमठाई, सिणधरी को गिरफ्तार किया।
पीछा कर आरोपियों को दबोचा
कार में सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सूनसान स्थल पर पीडि़ता व पति को छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर बाड़मेर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पीछा कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
- तीन आरोपी गिरफ्तार
पति के साथ लौट रही पत्नी का बीच रास्ते में तीन बदमाशों ने रुकवाकर सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों का पीछा कर तीनों को गिरफ्तान किया है। घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है। मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। - आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर
Updated on:
11 Aug 2021 08:35 am
Published on:
10 Aug 2021 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
