16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतन दवे को श्रेष्ठ समाचार अभियान का प्रथम पुरस्कार

शाखा समाचार अभियान के लिए बाड़मेर संस्करण के संपादकीय प्रभारी रतन दवे को कैलाश मिश्रा ने पुरस्कार प्रदान किया

less than 1 minute read
Google source verification
Ratan Dave gets first prize for best news campaign

Ratan Dave gets first prize for best news campaign

बाड़मेर. पत्रिका की ओर से शुक्रवार को जयपुर में आयोजित झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान एवं सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में श्रेष्ठ शाखा समाचार अभियान के लिए बाड़मेर संस्करण के संपादकीय प्रभारी रतन दवे को कैलाश मिश्रा ने पुरस्कार प्रदान किया गया।

'मिट्टी को मिले माटी' समाचार अभियान के माध्यम से बाड़मेर की रेशमा के पाक में देहांत के बाद परिजन की पीड़ा और शव को जल्द भारत लाने को प्रमुखता से उठाया गया था। पत्रिका अभियान की खबरों पर विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कार्रवाई के लिए कहा था। दोनों देशों के विदेश मंत्रालय अधिकारियों की कार्रवाई के बाद बाड़मेर के अगासड़ी गांव की रेशमा का शव उसके गांव लाया गया। समाचार अभियान के बाद पहली बार शव के लिए भारत-पाक सीमा पर मुनाबाव स्थित गेट को खोला गया था। रेशमा का शव पांच दिन बाद बाड़मेर पहुंचा था।

ये भी पढ़े...

स्वास्थ्य के प्रति रहें सावधान

गुड़ामालानी. स्थानी राउमावि में चल रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉं. हरदान सारण ने कहा कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा के साथ स्वस्थ्य के प्रति सावधान रहें। संक्रमण से होने वाली घतक बीमारियों से बच सकते हैं। प्रधानाचार्य देदाराम पारंगी ने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ हुए बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती।
डॉं. गणेशाराम चौधरी, प्रभारी वेहनाराम सोनगरा, व्याख्याता मोहनलाल विश्नोई, मोहनलाल गोयल सहित अन्य ने संबोधित किया।

शिविर में किया श्रमदान

सिणधरी. स्थानीय राउमावि में एनएसएस वाटिका की तारबंदी की। योग शिक्षक दूदाराम ने योग का महत्व बताया। प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी बाबूलाल प्रजापत ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता की बात कही।