
Ravana Rajput barmer
बाड़मेर. रावणा राजपूत समाज के प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला के स्वागत में समाज के लोगों ने लंबी वाहन रैली निकाली। युवाओं ने जोश-खरोश से नारे लगाते हुए अपने सामाजिक नेता का स्वागत किया। जिले सहित मारवाड़भर से आए लोगों ने सामाजिक एकता का परिचय दिया। मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वाधान में राज्यभर से आए सामाजिक प्रतिनिधियों, समाज की प्रतिभाओं व भामशाहों का अभिनंदन भगवान महावीर टाऊन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष सोडाला ने कहा कि समाज में शिक्षा व संगठन बहुत ही जरूरी है । जो समाज संगठित रहा है वह अपना हक लेकर रहा है। आज का समय एकता का है । हमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक करना है और बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित। समाज को अभी तक राजनीतिक हक नही मिला है।
युवा शक्ति समाज की मुख्यधारा से जोड़कर समाज को आगे लाना।मुख्य वक्ता ईश्वरसिह जसोल ने कहा कि समाज को संगठित रहकर ही विकास संभव है युवा समाज की रीढ की हड्डी है। उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि समाज में शिक्षा की महत्ती आवष्यकता है। गोरधनसिंह राठौड ने कहा कि समाज को प्रजातंत्र में राजनीति में अपनी अलग पहचान बनानी होगी। अजमेर जिलाध्यक्ष शंकरसिह राठौड ऩे कहा कि समाज में महिला को शिक्षित करना चाहिए ।
पाली जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत ने कहा कि हर युवा को समाज के कार्यक्रम में भाग लेकर समाज को आगे लाने में सहयोग करना चाहिए। डॉ. नीम्बसिह पंवार ने मेजर दलपत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलामहामंत्री फरससिह पंवार ने स्वागत भाषण दिया। जिलायुवा अध्यक्ष भाखरसिह सोनड़ी, हरिसिह राठौड़, शर्मिला चौहान, मीनू कंवर शिवगंज ने भी विचार व्यक्त किए। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिह पंवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रैली ने शहर को किया आकर्षित
कार्यक्रम संयोजक दिलीपसिह गोगादे ने बताया कि आंचल सिनेमा के आगे से वाहन रैली का आयोजन किया गया जो शहर के विभिनन स्थानों से होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंची । रैली में बड़ी संख्या में शामिल वाहनों में युवा जोश के साथ नारे लगा रहे थे। इस रैली ने पूरे शहर को आकर्षित किया।
55 जनों ने किया रक्तदान
प्रदेशाध्यक्ष सोडाला ने शुरूआत रक्तदान से की। युवाओ ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए 55 जनों ने यहां रक्तदान किया। सोडाला ने कहा कि यह सबसे बड़ा पुण्य है। ईश्वरङ्क्षसह ने समाज के कार्यक्रमों में इस तरह के आयोजन को सराहनीय बताया।
300 प्रतिभाएं सम्मानित
टाऊन हॉल में विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम गौरवान्वित करने वाली तीन सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद समाज के भामाशाह को सम्मानित किया गया। प्रतिभाओं के साथ आए उनके अभिभावकों को प्रेरित किया कि शिक्षा को लेकर बच्चों का साथ दें।
Published on:
20 Sept 2017 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
