19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Result 2024 : बाड़मेर की बेटी ने कर दिया कमाल, 500 में से आए 499, यहां कटा 1 नंबर, देखें मार्कशीट

RBSE 12th Result 2024 : तरुणा चौधरी के मजह एक विषय में 1 नंबर कटा है, जो कि इंग्लिश है।

2 min read
Google source verification

RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला, विज्ञान और वाणिज्य के नतीजे सोमवार दोपहर जारी कर दिए गए। वहीं विज्ञान वर्ग में बाड़मेर की बेटी ने कमाल कर दिया। दरअसल बाड़मेर की रहने वाली तरुणा चौधरी ने 99.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तरुणा के 500 में से कुल 499 नंबर आए हैं। बता दें कि तरुणा ने हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्य, सभी विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। वहीं इंग्लिश सब्जेट में उन्होंने 100 में से 99 अंक हासिल किए हैं। तरुणा के पिता विष्णु भगवान चौधरी पेशे से वकील हैं। वहीं मां का नाम कमला देवी चौधरी है।

लड़कियों ने मारी बाजी

बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा तीनों परिणाम एक साथ जारी किया। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय का परिणाम 97.73 प्रतिशत, कला वर्ग का परिणाम 96.88 तो वहीं कॉमर्स का रिजल्ट 98 .95 फीसदी रहा। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि साइंस, कला और कॉमर्स रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।

बता दें कि पिछले वर्ष कॉमर्स रिजल्ट का 96.60 प्रतिशत, साइंस का रिजल्ट 95.65 प्रतिशत और आर्ट्स का रिजल्ट 92.32 प्रतिशत रहा था। सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं में 8 लाख 66 हजार 270 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वरिष्ठ उपाध्याय में 3671 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा तीनों परिणाम एक साथ जारी किया। बता दें कि रिजल्ट आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव हो गया।

यह भी पढ़ें- RBSE 12th Result 2024 LIVE : खत्म हुआ इंतजार, जारी हुए 12वीं कला-विज्ञान और वाणिज्य के नतीजे, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट