20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट : रोडवेज और निजी बसों से आवागमन शुरू, स्पेशल ट्रेनों का बाड़मेर से 25 से 27 तक होगा संचालन

-निजी बसों और रोडवेज से अभ्यर्थियों की रवानगी-केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए मिनी बसें व टेम्पों चलेंगे

2 min read
Google source verification
रीट : रोडवेज और निजी बसों से आवागमन शुरू, स्पेशल ट्रेनों का बाड़मेर से 25 से 27 तक होगा संचालन

रीट : रोडवेज और निजी बसों से आवागमन शुरू, स्पेशल ट्रेनों का बाड़मेर से 25 से 27 तक होगा संचालन

बाड़मेर। जिले में रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए विशेष बसों एवं तीन रेल गाड़ी चलाई जा रही है। साथ ही अभ्यर्थियों को अस्थायी बस स्टैंड्स एवं रेलवे स्टेशन से संबंधित परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए मिनी बसों के साथ ऑटो का भी संचालन किया जाएगा। वहीं रोडवेज और निजी बसों से से शुक्रवार को बड़ी संख्या में अन्य शहरों के लिए परीक्षार्थियों की रवानगी हुई।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 25 सितम्बर को रोडवेज बस डिपो से बाड़मेर-उदयपुर-राजसमन्द रूट पर प्रात: 7 बजे से 5 रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार जालोर मार्ग पर 20 बसों एवं जोधपुर मार्ग पर 10 रोडवेज बसें शाम 4 बजे से प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि राजकीय पी.जी. महाविद्यालय बाड़मेर से जालोर के लिए 20 एवं जोधपुर के लिए 40 निजी बसें दोपहर 3 बजे से लगातार प्रस्थान करेगी।
रोडवेज के लिए यहां करें संपर्क
अभ्यर्थी रोडवेज बसों के संचालन संबंधी जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 02982-220199 एवं मोबाइल नम्बर 9549653283 पर संपर्क करें
प्राइवेट बस के लिए यहां पर
निजी बसों के संचालन के लिए परिवहन निरीक्षक मेघराज के मोबाइल नम्बर 9799679715 एवं भूराराम से मोबाइल नम्बर 9950004045 पर संपर्क करें
आज से तीन स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रेलवे द्वारा 25 से 27 सितम्बर तक बाड़मेर-भगत की कोठी रेल संचालित होगी जो बाड़मेर से सुबह 5.30 बजे चलकर प्रात: 10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वहां से दोपहर 1.50 पर पुन: चलकर शाम 6.20 पर बाड़मेर आएंगी। इसी प्रकार बाड़मेर-अजमेर रेल 25 सितम्बर को रात्रि 10.30 बजे बाड़मेर से चलकर 26 सितम्बर को प्रात: 7 बजे अजमेर पहुंचेगी तथा अजमेर से 26 को रात्रि 8.15 बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को प्रात: 4.40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-जोधपुर रेल 25 व 26 सितम्बर को चलेगी। यह ट्रेन जोधपुर से शाम 6.30 बजे चलकर रात्रि 10.25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी तथा रात्रि 12.20 बजे बाड़मेर से रवाना होकर सुबह 5.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग