19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1014 रहे परीक्षा से दूर, 16378 ने दी रीट

परीक्षा केंद्रों पर सुबह लम्बी-लम्बी लाइनें

less than 1 minute read
Google source verification
1014 रहे परीक्षा से दूर, 16378 ने दी रीट

1014 रहे परीक्षा से दूर, 16378 ने दी रीट

अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का आयोजन बाड़मेर में दूसरे दिन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। हालांकि कुछ केंद्रों पर देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थी प्रवेश नहीं मिलने से निराश हुए। कई अभ्यर्थी भागते-दौड़ते केंद्रों तक पहुंचे। रीट के दूसरे दिन कुल 16378 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रीट परीक्षा केंद्रों पर सुबह लम्बी-लम्बी लाइनें लगी रही। महिलाओं और पुरुषों की कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। केवल परीक्षा संबंधित वस्तुओं के अलावा सभी केंद्रों के बाहर ही रखवा दिया। इसके चलते परीक्षा के बाहर सामान का ढेर लगा दिखा।
दो पारी में हुई परीक्षा
बाड़मेर में रविवार को दूसरे दिन भी दो पारी में परीक्षा हुई। पहली पारी में कुल 7898 अभ्यर्थी में 7605 परीक्षा देने पहुंचे और 293 अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पारी में कुल 9494 पंजीकृत अभ्यर्थियों में कुल 8773 ने परीक्षा दी। वहीं 721 रीट की परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
रोडवेज और निजी में भीड़
परीक्षा संपन्न होने के साथ ही गंतव्य को जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड के साथ कॉलेज मैदान से संचालित निजी बसों में भी अभ्यर्थियों की भीड़ रही। रोडवेज बस स्टैंड पर इस दौरान सामान्य यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। भारी भीड़ के बीच भी कई सामान्य यात्री बसों में चढ़ते दिखे।

सड़कों पर लगा जाम
बाड़मेर में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के छूटने के बाद हर जगह रैला ही नजर आया। शहर की मुख्य सड़कों के अलावा जहां पर गलियों की स्कूलों में सेंटर थे, वहां पर भारी भीड़ रही। वहीं बार-बार सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस परीक्षा केंद्रों के बाहर व्यवस्थाओं में होने के कारण सड़कों पर जाम हटाने वाला कोई नहीं दिखा। मनमर्जी से आने-जाने के कारण यातायात बेपटरी दिखा।