5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुतर मशीन से किसान का हाथ कटा, उपचार के बाद किया रैफर

क्षेत्र के निम्बा की ढाणी सोहड़ा में मंगलवार को कुतर करवाते मशीन में हाथ आ जाने से एक किसान के हाथ की अंगुलियां कट गई।

2 min read
Google source verification
Referred to the injur after first aid

Referred to the injur after first aid

गिड़ा. क्षेत्र के निम्बा की ढाणी सोहड़ा में मंगलवार को कुतर करवाते मशीन में हाथ आ जाने से एक किसान के हाथ की अंगुलियां कट गई। जानकारी अनुसार खेताराम पुत्र जगूराम मेघवाल सहित अन्य किसान कुतर करवा रहा थे।

तभी खेताराम का हाथ मशीन के अंदर चला गया। इसका पता चलते ही मशीन चालक ने तुरंत मशीन को बंद कर अन्य लोगों की सहायता से उसका हाथ बाहर निकाल गिड़ा अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बालोतरा रैफर किया। खेताराम के हाथ की तीन अंगुलियां कट गई।

ये भी पढ़े...

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

रमणिया. रमणियां गांव से 2 किमी. दूर स्थित रायथल मार्ग रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इस पर लाइनमैन ने मोकलसर रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। जानकारी पर मोकलसर पुलिस चौकी प्रभारी गोविन्दराम भील मय जाब्ता घटना स्थल पहुंच कर शव की शिनाख्त की।

शव की पहचान रमणियां निवासी रमेश कुमार (26) पुत्र मीठाराम मेघवाल के रूप में हुई। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया।

ऊंट से टकराई बाइक चालक गंभीर घायल

शिव. क्षेत्र के लालसो की ढाणी सरहद में स्टेट हाइवे 65 पर सोमवार रात को एक बाइक ऊंट से टकरा गई। इससे बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पुषड़ निवासी कंवराजसिंह पुत्र इंद्रसिंह राजपूत बाइक से गांव की ओर जा रहा था। लालसों की ढाणी के निकट हाइवे पर अचानक ऊंट आ गया।

बाइक उससे टकरा जाने से वह गंभीर घायल हो गया। उसे निजी वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रैफर किया गया।

वाहन की टक्कर से राहगीर गंभीर घायल

शिव. क्षेत्र के अंबावाड़ी फांटे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर रविवार शाम बोलेरो की टक्कर से एक राहगीर गंभीर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया। पुलिस के अनुसार अंबाबाड़ी निवासी सवाईलाल पुत्र बाबूलाल माली पैदल ही गांव की ओर जा रहा था।

तभी एक बोलेरो गाड़ी चालक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। निजी वाहन से उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग