script#refinery...The future of Barmer is bright due to the refinery | #refinery...रिफाइनरी की बदौेलत बाड़मेर का भविष्य उज्ज्वल - मुख्यमंत्री | Patrika News

#refinery...रिफाइनरी की बदौेलत बाड़मेर का भविष्य उज्ज्वल - मुख्यमंत्री

locationबाड़मेरPublished: Nov 22, 2022 11:47:56 pm

Submitted by:

Dilip dave

मुख्यमंत्री ने दी बाड़मेर को नर्सिंग कॉलेज की सौगात

br2311c12.jpg



बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मंगलवार को बाड़मेर को 21 करोड़ की लागत की नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया। जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में वीसी से जुड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी की स्थापना से क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है और इसके साथ पीसीपीईआर की स्थापना से लाखों रोजगार अवसर पैदा होंगे। गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले में जिस नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास हुआ है, उस का कार्य शीघ्र पूरा होगा तथा बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिलेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.