28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिफाइनरी का कार्य अब जल्दी होगा पूरा, जानिए बजट में और क्या मिला बाड़मेर को

राज्य के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बजट में बाड़मेर को सौगातें दी।  

less than 1 minute read
Google source verification
refinery will now be completed soon, chief minister said so

refinery will now be completed soon, chief minister said so

बाड़मेर. राज्य के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बजट में बाड़मेर को सौगातें दी। बाड़मेर की रिफाइनरी के कार्य को द्रुतगति से करने के लिए यहां उपनिदेशक कार्यालय खोलने के साथ ही एचपीसीएल से काम समय पर पूरा करने के लिए समन्वय बनाने की बात कही है।

साथ ही तेल खोज के लिए 10 नए ब्लॉक आवंटित करने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी को लेकर गंभीरता जताई है।

पचपदरा के सांभरा में 43 हजार करोड़ का रिफाइनरी का मेगा प्रोजेक्ट बन रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए बाड़मेर में उपनिदेशक कार्यालय खोलने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने तय समय 2020 में ही रिफाइनरी का कार्य पूर्ण हो जाए इसके लिए राज्य सरकार व एचपीसीएल के आपसी समन्वयक को तरजीह देने की बात कही है।

बजट में बाड़मेर को और क्या मिला

1 निरोगी राजस्थान में सूचना, शिक्षा व प्रचार के लिए बाड़मेर को एक करोड़ के बजट का प्रावधान
2.शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी सामग्री की जांच के लिए बाड़मेर में लैब की स्थापना

3. बाड़मेर में खजूर की खेती के लिए मिलेगा अनुदान
4. चौहटन में नई कृषि मण्डी

5. पचपदरा में हाइड्रो कार्बन आधारित कौशल विकास केन्द्र की स्थापना
6. पाटोदी, शिव, धनाऊ में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय

7. समदड़ी, लूणी, जोधपुर सड़क का जीर्णोद्धार कर नवीनीकरण
8 जालीपा-हरसाणी सड़क का जीर्णोद्धार कर नवीनीकरण

9 बाड़मेर में टे्रफिक पार्क की स्थापना
10 बाड़मेर में एेतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार