
नियमित अभ्यास ही अंग्रेजी में अच्छे अंक लाने का बेहतर विकल्प
बाड़मेर. कक्षा दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा २०२१ मई-जून में होने की संभावना है। कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषरूप से अंग्रेजी का बेहतर प्रदर्शन करना बड़ी चुनौती है।
एेसे में जरूरी है कि विद्यार्थी अंग्रेजी की पढ़ाई कैसे करे इसको लेकर उचित मार्गदर्शन मिले। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने अंगे्रजी विषय के विशेषज्ञ से की बातचीत तो उन्होंने महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
राइटिंग सैक्शन पर ध्यान देने की जरूरत- डिजिटल लर्निंग से हालांकि शिक्षण कार्य नियमित चल रहा था, लेकिन अंग्रेजी में डिजिटल लर्निंग से अंग्रेजी राइटिंग सैक्शन का समझ पाना आसान नहीं है। अब जबकि कक्षाएं शुरू हो चुकी है विद्यार्थी राइटिंग सैक्शन पर ध्यान देने की जरूरत है। वे अधिक से अधिक कक्षाकार्य को करें और गृहकार्य पर ध्यान दें। नियमित अभ्यास से ही अंग्रेजी विषय में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
मॉडल पेपर्स व सैम्पल पेपर्स से करें स्वयं का मूल्यांकन- विद्यार्थियों के लिए जरूरी है कि वे अपना मूल्यांकन समय-समय पर करते रहें। इसके लिए सबसे बढि़या तरीका है बोर्ड की ओर से जारी होने वाले मॉडल पेपर व सैम्पल पेपर। इनको हल कर विद्यार्थी अपने स्तर को जान सकते हैं और अपनी कमियों को पहचान कर उसमें सुधार कर सकते हैं।
टॉपिक्स को करें रिवाइज- शिक्षा सत्र बाधित रहा है। एेसे में दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी वर्ड पावर, ग्रामर आधारित वाक्य, वर्ड फोर्मेशन, पार्ट ऑफ स्पीच जैसे टॉपिक्स को भी अनिवार्यरूप से रिवाइज करें।
शिक्षकों की सहायता से अभ्यास- अंग्रेजी विषय में अध्ययन के लिए विद्यार्थी शिक्षकों की सहायता जरूर लें। वे उनकी सहायता से शॉर्ट कम्पोजीशन का नियमित अभ्यास करें। प्रश्न-उत्तर हल करने के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है। कुछ महत्वपूर्ण कॉम्प्रीहेन्संश तैयार किए जा सकते हैं। अंग्रेजी विषय में अध्ययन के लिए विद्यार्थी शिक्षकों की सहायता जरूर लें।-
राजेश कल्ला, व्याख्याता अंग्रेजी बाड़मेर
Published on:
02 Feb 2021 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
