
Released 12th class science and commerce result today at 6.30 pm
बाड़मेर.आज शाम 6.30 बजने बड़े मुश्किल है। परेशानी हो रही है। पता नहीं कब बजेंगे 6.30। परिवार पूरे के साथ बैठकर एक-एक पल निकालना मुश्किल हो रहा है। टी.वी मोबाइल और कहीं पर भी मन नहीं लग रहा। पता नहीं क्या होगा? बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य के विद्यार्थियों का यही हाल है। विद्यार्थी आज घोषित होने वाले परिणाम को लेकर बेचैन है। कल ही यह पता चल गया था कि परिणाम बुधवार को आ जाएगा लेकिन सुबह के समाचार पत्र में 6.30 बजे शाम को परिणाम आने की जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों की बेचैनी बढ़ गई है। सुबह से वे बेसब्री में है। कई बार मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर चुके है। परिवार के सदस्य भी उनको बार-बार कॉल करके यही पूछ रहे है कि हाल क्या है? कितने प्रतिशत बन सकते हैै इसके लिए उनकी उधेडबुन भी जारी है। समय निकालने के लिए मोबाइल पर मिलने वाली जानकारी को बढ़ा रहे है। इसके अलावा मोबाइल एप में ज्योतिष में खुद के बारे में जानने की भी दिलचस्पी है।
रिजल्ट जानने के लिए मोबाइल पर केन्द्रित- रिजल्ट जानने के लिए 6.30 बजे से ही मोबाइल पर सारी जानकारी जुटाने में लग जाएंगे। इसके लिए पहले से तैयारी कर ली है। जिनके पास हाई स्पीड इंटरनेट है उन्होंने वहीं अपने परीचितों को रोल नंबर दे दिए है। जलदी से जल्दी परिणाम जानने की उतावल इनको रहेगी।
ईमित्र संचालकों का प्रलोभन- ईमित्र संचालकों ने तो अपने यहां पर होर्डिंग लगा दिए है कि परिणाम किस तरह जान सकते है और कितना जल्दी। मात्र दस मिनट में परिणाम जानने के लिए उन्होंने बीस-तीस रुपए ही निर्धारित किए है। कई जगह कंप्यूटर संचालकों ने नि:शुल्क ही परिणाम देने की योजनाएं बनाई है।
स्कूलों ने बुला लिया स्टाफ- जिले की निजी स्कूलों ने अपना स्टाफ बुला लिया है। इन स्कूलों में शाम छह बजे के बाद ही कंप्यूटर ऑन कर लिए जाएंगे और स्कूल का परिणाम तत्काल जारी होने पर इन स्कूलों में वरीयता या अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को तुरंत ही यहां बुला लिया जाएगा।
परिजन घेरे है विद्यार्थियों को- परिजनों ने विद्यार्थियों को घेरकर रखा हुआ है। जितनी बैचेनी विद्यार्थियों को है उतने ही उतावले परिजन भी है। वे विद्यार्थियोंक ो संबल भी दे रहे है कि परिणाम लेकर परेशानी नहीं उठाएं।
Published on:
23 May 2018 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
