4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों को राहत, अस्पताल में रोड पर लगी लाइटें

https://www.patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
Relief to patients, lights on road in hospital

Relief to patients, lights on road in hospital

मरीजों को राहत, अस्पताल में रोड पर लगी लाइटें
बाड़मेर . राजकीय जिला चिकित्सालय के नए से पुराने भवन तक बनी सड़क पर रोड लाइटें लगने से मरीजों के साथ परिजन को भी सहूलियत हुई है। राजस्थान पत्रिका ने 10 नवम्बर को पर्ची दवा और इलाज के बीच घनचक्कर हो रहा मरीज खबर का प्रकाशन कर इस सड़क पर रात को अंधेरे से मरीजों को हो रही परेशानी बताई गई थी। अस्पताल प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए मरीजों की सहूलियत को देखते हुए रोशनी की व्यवस्था करवाई। मरीज के साथ आमजन को भी इससे सहुलियत मिलेगी।
यह आ रही थी समस्या : रात में अस्पताल में आने वाले मरीजों को नए भवन परिसर में जांच करवाने के बाद दवाई लेनं के लिए पुराने भवन जाना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज व उनके परिजन को अंधेरे के कारण आने-जाने में परेशानी होती। अंधेरा होने के कारण हादसे की आशंका भी लगी रहती। लाइटें लगने से अब अंधेरा दूर होने के साथ अस्पताल में आने वाले मरीजों को सहूलियत मिलेगी।

ये भी पढ़े...

एटीएम में नकदी का अभाव, छुट्टी के दिन ग्रामीण परेशान
शिव . उपखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न एटीएम में नकदी नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बे में लगे एसबीआई के एटीएम में कुछ वर्ष पूर्व तोडफ़ोड़ के बाद यह एटीएम बैंक शाखा बंद होने के साथ ही बंद हो जाता है तथा छुट्टी के दौरान भी बंद ही रहता है। ऐसे में यहंा गांव से आने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैंक ऑफ बड़ौदा के दो एटीएम लगे हुए हैं। एक एटीएम बैंक शाखा के पास तथा दूसरा गडरा सर्कल के पास लगा है। इसमें भी अधिकांश समय नकदी का अभाव रहता है। बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम भी शाखा के साथ ही बंद हो जाता है। दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने कुछ माह पूर्व बैंक शाखा के पास एटीएम कक्ष बनवाने के साथ मशीन भी लगवा दी, लेकिन अभी चालू नहीं होने से सुविधा नहीं मिल रही।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग