11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ये धुंध नहीं धूल है…

https://www.patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
This is not a mist, it is dust ...

This is not a mist, it is dust ...

ये धुंध नहीं धूल है...
ये धुंध नहीं धूल है... बाड़मेर के शहीद सर्कल से सिणधरी रोड पर धीमी गति से चल रहा निर्माण परेशानी बन गया है। दीपावली से पहले सड़क का निर्माण पूरा करने का विभाग का दावा खोखला साबित हो गया। एक तरफ तो सड़क बन चुकी है, लेकिन दूसरी तरफ डामरीकरण नहीं होने से पूरे दिन वाहनों की आवाजाही से माहौल में मिट्टी घुल गई है। दिन-रात उड़ती धूल से वाहन चालक और राहगीर परेशान होते हैं। पत्रिका
ये भी पढ़े...
बजरंग पशु मेले में बढऩे लगी ऊंटों की आवक
सिणधरी . पंचायत समिति स्तरीय बजरंग पशु मेले की अब रौनक बढऩे लगी है। साथ ही बड़ी संख्या में राज्य पशु ऊंट भी पहुंच रहे हैं। मेले के ध्वजारोहण से पहले ही मेला स्थल पर पशुओं का कारवां बढ़ता नजर आ रहा है। साथ ही मनोरंजन के साधन झूले व सर्कस भी सजने लगे हैं। इनके अलावा हाट बाजार जमने से मेला स्थल पर चहल-पहल बढ़ गई है। विकास अधिकारी व मेला अधिकारी हीराराम कलबी ने बताया कि पशुपालकों व व्यापारियों की सुविधा देखते हुए चारे-पानी रोशनी व पुलिस का पुख्ता प्रबंध किया जाएगा।

एटीएम में नकदी का अभाव, छुट्टी के दिन ग्रामीण परेशान
शिव . उपखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न एटीएम में नकदी नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बे में लगे एसबीआई के एटीएम में कुछ वर्ष पूर्व तोडफ़ोड़ के बाद यह एटीएम बैंक शाखा बंद होने के साथ ही बंद हो जाता है तथा छुट्टी के दौरान भी बंद ही रहता है। ऐसे में यहंा गांव से आने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैंक ऑफ बड़ौदा के दो एटीएम लगे हुए हैं। एक एटीएम बैंक शाखा के पास तथा दूसरा गडरा सर्कल के पास लगा है। इसमें भी अधिकांश समय नकदी का अभाव रहता है। बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम भी शाखा के साथ ही बंद हो जाता है। दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने कुछ माह पूर्व बैंक शाखा के पास एटीएम कक्ष बनवाने के साथ मशीन भी लगवा दी, लेकिन अभी चालू नहीं होने से सुविधा नहीं मिल रही।