
mp election इस भाजपा सांसद ने कहा वे कार्यालय में झाड़ू लगाने को तैयार
रतलाम। चुनावी दौर में एक तरफ नेता टिकट कटने पर पार्टी छोड़़कर दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं या फिर बागी के रूप में अपनी ही पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के सामने मैदान में उतरकर परेशानी पैदा कर रहे हैं। दूसरी तरफ उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय ने बरवड़ स्थित होटल रूद्र पैलेस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी आदेश होगा वह उनके लिए सर्वोपरि है। चाहे पार्टी उन्हें संगठन का काम सौंपे या फिर कार्यालय में झाड़ू लगाने को कहे तो भी वे यह करने को तैयार है। उन्होंने यह जवाब विधानसभा चुनाव में उज्जैन संसदीय क्षेत्र की आठों सीटों में से कम सीटें मिलने और इस पर टिकट कटने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही। पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि कांग्रेस केवल मतदाताओं में भ्रम फैला रही है। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, महामंत्री प्रदीप उपाध्याय और जिला प्रवक्ता पवन सोमानी मौजूद रहे।
सरकार की 15 साल की उलब्धियां गिनाई
सांसद मालवीय ने प्रदेश में 15 सालों से सत्ता में काबिज भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इन सालों में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है। हर क्षेत्र में प्रदेश ने काफी उन्नति की है। उन्होंने कहा कि इन्हें विकास की बजाय क्रांतिकारी कदम कहे जाना चाहिए। सभी बिंदुओं और क्षेत्रों के विकास ती तुलना 2003 से की है जब प्रदेश में कांग्रेस के दिग्विजयसिंह मुख्यमंत्री थे। बजट, बिजली, सिंचाई, सड़क, पानी, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, नगरीय विकास, पेयजल, नगरीय विकास, उद्योग, रोजगार, महिला सशक्तिकरण सहित तमाम बिंदुओं पर यह तुलना की गई है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में किया काफी सुधार
सांसद मालवीय प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत हर जिला मुख्यालय पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के तारतम्य में सोमवार को होटल रुद्र पैलेस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार ने काफी काम किए हैं। आज किसानों को किसी न किसी योजना से इतना पैसा मिल रहा है कि वह एक पैसा लेता है और दूसरी किसी योजना का पैसा उनके खाते में आ जाता है चाहे वह बीमे का हो, सूखे का हो या फिर किसी अन्य मद से। सिंचाई का रकबा भी काफी बढ़ा है।
Published on:
26 Nov 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
