12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विधानसभा चुनाव 2018 : मतदान के लिए बचे आखिरी 48 घंटे, प्रचार चरम पर

विधानसभा चुनाव 2018 : मतदान के लिए बचे आखिरी 48 घंटे, प्रचार चरम पर

4 min read
Google source verification
election

विधानसभा चुनाव 2018 : मतदान के लिए बचे आखिरी 48 घंटे, प्रचार चरम पर

भोपाल. विधानसभा चुनाव में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आखिरी 48 घंटों में प्रचार के लिए सिर्फ 12 घंटे बचे हैं। 26 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। आखिरी 48 घंटों में भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रहे हैं।

भाजपा जहां बूथ मैनेजमेंट के जमीनी एक्शन प्लान पर उतर आई है तो कांग्रेस के क्षत्रपों ने अपने-अपने इलाके में एक-एक सीट के सियासी गणित साधने शुरू कर दिए हैं। प्रचार थमने के बाद के 36 घंटे दोनों दलों के लिए अहम होंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से हर सीट पर नजर रखी जा रही है। उधर, संभागीय संगठन मंत्रियों के साथ जिला अध्यक्षों को अपने जिलों में मॉनीटरिंग के लिए कहा गया है।

भाजपा: हर बूथ पर उतारी टीमें, ताबड़तोड़ सभाएं

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा और प्रदेश अध्यक्ष राकेश ङ्क्षसह के गृह नगर जबलपुर में सभाएं कीं। उधर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रचार के अंतिम 12 घंटों का पूरा उपयोग मालवा में करेंगे। वे सोमवार को कुक्षी में सभा के साथ इंदौर में रोड शो करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान अंतिम दिन 10 सभाएं करेंगे। दूसरे दूसरे स्टार प्रचारक भी अंतिम वक्त तक मैदान में डटे रहेंगे। भाजपा आखिरी वक्त तक बागियों को बैठाकर अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी है।

पार्टी के कई बड़े नेता और संघ के कुछ पदाधिकारी इस काम में जुटे हैं। भाजपा की कोशिश रहेगी कि बड़े बागियों को बैठाकर अपने पक्ष में माहौल बनाया जाए। अंतिम वक्त में भाजपा, कांग्रेस को कमजोर करने के लिए कोई बड़ी चाल चलने की तैयारी में है।

इसमें कांग्रेस के किसी बड़े नेता के खिलाफ गंभीर मामले का खुलासा करने की रणनीति है। भाजपा की एक विंग इस काम में जुटी है। उधर, कुछ कांग्रेसी नेताओं से इसलिए भी संपर्क साधे जा रहे है कि वे भाजपा में आ जाएं, ताकि आखिरी वक्त पर सेंधमारी करके बड़ा संदेश दिया जा सके

घर-घर में संपर्क
भाजपा ने बूथ मैनेजमेंट पर काम शुरू कर दिया है। पन्ना प्रभारियों से कहा गया है कि वे घर-घर संपर्क में रहें। हर बूथ पर अपने पक्ष के वोट डलवाने बूथ प्रभारी व उसके साथ 20 कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई गई है। यह टीम अपना बूथ जिताने के लिए आखिरी घंटों में सबसे ज्यादा सक्रियता से काम करेगी।

शिकायत कर घेरने की है रणनीति
भाजपा अंतिम 3 दिनों में विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए आचार संहिता को आधार बनाएगी। चुनाव आयोग सेल अलर्ट मोड पर आ गई है। संगठन महामंत्री रामलाल ने साफ कहा है कि कांग्रेस की छोटी से छोटी गलती की शिकायत चुनाव आयोग में की जाए। आने वाले दिनों में भाजपा की ओर से शिकायतों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।


कांग्रेस: वॉररूम से बूथ मैनेजमेंट, मैदान में भी टीम

अगले 12 घंटे तक कांग्रेस भी प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है। प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष कमलनाथ 7 सभाएं करने जा रहे हैं तो चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 10 से ज्यादा सभाएं और रोड शो करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पांच सभाएं करेंगे। कांग्रेस की कोशिश है कि चुनाव प्रचार थमने के पहले ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचा जा सके। कमलनाथ इस बार मतदान पूरा होने तक ढील देने की स्थिति में नहीं हैं। उनकी रणनीति है कि जब तक प्रदेश के सभी बूथों पर आखिरी वोट न डल जाए, तब तक प्रदेश से लेकर बूथ तक के नेटवर्क को अलर्ट पर रखा गया है।

इस बार कांग्रेस का बूथ मैनेजमेंट पर ज्यादा फोकस है। प्रदेश के सभी 65 हजार मतदान केंद्रों पर दस-दस कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। इनसे संपर्क के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वॉर रूम बनाया गया है। यहीं से मतदान खत्म होने तक बूथों पर निगरानी होगी। इतना ही नहीं इन बूथ पर तैनात कार्यकर्ताओं से संवाद भी शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर से लोगों को मतदान केंद्र तक ले जाएंगे। वोट डलने के बाद उन्हें शक्ति एप में रजिस्टर्ड किया जाएगा।

ऑपरेशन क्लीन बोल्ड
कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन बोल्ड शुरू किया है। वोटिंग के पहले दो दिन में सरकार से जुड़े भ्रष्टाचार के बड़े खुलासे करने की तैयारी की है। ये खुलासे दिल्ली के प्रवक्ता करेंगे। रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रियंका चतुर्वेदी की ड्यूटी इन खुलासे की प्रेस कान्फ्रेंस करने के लिए ही लगाई गई है।

ऑपरेशन क्लीन बोल्ड
कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन बोल्ड शुरू किया है। वोटिंग के पहले दो दिन में सरकार से जुड़े भ्रष्टाचार के बड़े खुलासे करने की तैयारी की है। ये खुलासे दिल्ली के प्रवक्ता करेंगे। रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रियंका चतुर्वेदी की ड्यूटी इन खुलासे की प्रेस कान्फ्रेंस करने के लिए ही लगाई गई है।

छोटी सी गड़बड़ी की शिकायत
कांग्रेस ने सभी बूथ कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे छोटी से छोटी गड़बड़ी की भी शिकायत कर उसकी रिसीप्ट प्रदेश कार्यालय भेजें। यहां से उसकी शिकायत चुनाव आयोग को की जाएगी। कार्यकर्ताओं को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी दबाव में फर्जी वोटिंग न होने दी जाए, जिस पर संहेद हो उसकी पड़ताल कराएंगे।