25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन्दिर, मूर्ति और तीर्थ के बिना धर्म का अस्तित्व नहीं

मोखण्डी में रामदेव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर निकली शोभायात्रा

2 min read
Google source verification
tilwara

tilwara

-

समदड़ी ञ्च पत्रिका.
समदड़ी - मोखण्डी गांव के निकट नवनिर्मित रामदेव मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होगी। बाबा रामदेव सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव के तहत रविवार सुबह शंखेश्वर धाम गुजरात के आचार्य देवेश लेखेन्द्र सूरीश्वर, उत्तम आश्रम कागा के स्वामी रामप्रकाशाचार्य के सान्निध्य में कस्बे के महावीर भवन से गाजे-बाजे, भजन-कीर्तन, जयकारों व बैंड वादन की शहनाइयों के साथ शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई । शोभा यात्रा में बालिकाएं व महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी । हाथी, घोड़ा, ऊंट, रथ से सज्जित शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सात किलोमीटर दूरी तय कर शोभायात्रा नया रामदेवरा मंन्दिर पहुँची । बीच मार्ग में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इसके बाद शुभवेला में गणपति पूजन, अग्नि स्थापना , मूर्ति सायं शयन कार्यक्रम हुए।

मन्दिर हमारी संस्कृति व भक्ति के केन्द्र- मन्दिर, मूर्ति और तीर्थ के बिना धर्म का अस्तित्व नहीं होता । ये तीनों धर्म की प्राचीनता के प्रतीक है। हमारी संस्कृति व धरोहर भी है । नया रामदेवरा मन्दिर में आयोजित धर्मसभा में आचार्य देवेश लेखेन्द्र सूरीश्वर ने यह बात कही । उन्होंने कहा कि जो हमें भवसागर से पार लगाते हंै, उसे हम तीर्थ कहते हंै । हमारी संस्कृति अनादि काल से चलती आ रही है। स्वामी रामप्रकाशाचार्य ने कहा कि धर्म की आराधना करने से भवसागर पार लग सकता है। संतों के बताए रास्ते पर चलकर जीवन सफ ल बनाएं। इस अवसर पर स्टेशन सरपंच रविन्द्रसिंह जाट, चिमनाराम मेघवाल, गोपालसिंह करणोत रातड़ी, कानाराम चौधरी, बशीरखान, राजेन्द्रसिंह चम्पावत, पुरुषोत्तम सोनी, अम्बाशंकर सोनी मौजूद थे । पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने आभार ज्ञापित व संचालन विनोद आचार्य व प्रकाश मेहता ने किया ।
आज होगी प्राण प्रतिष्ठा - नया रामदेवरा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होगी। गोपाराम मेघवाल ने बताया कि महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित बड़ी संख्या में विशिष्टगण व संत भाग लेंगे। नि.स.

9के. समदड़ी में रविवार को निकली शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब