22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म​​स्जिद में आग लगने से धार्मिक पुस्तकें लगीं, लोगों में आक्रोश

आग की सूचना के बाद चौहटन वृत्त डिप्टी जीवनलाल खत्री, बिजराड़ थानाधिकारी मगाराम, चौहटन थानाधिकारी राजूराम बामणिया, सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह, धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम समेत पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification

एक युवक को दिया दस्तयाब
बाड़मेर जिले के चौहटन के बिजराड़ गांव में बुधवार शाम एक मस्जिद में आग लगने से धार्मिक पुस्तकें जल गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। समुदाय के लोगों को तत्काल कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीमों का गठन किया। टीमों ने जांच पड़ताल कर एक संदिग्ध युवक को दस्तयाब किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

म​स्जिद में नहीं था कोई

जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान मस्जिद में कोई मौजूद नहीं था। आग की सूचना के बाद मुस्लिम समुदाय समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि किसी अज्ञात ने आग लगाई है। पुलिस तत्काल मामले का पटाक्षेप कर खुलासा करे। एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने लोगों से कहा कि आप शांति बनाएं रखें, आरोपी किसी सूरत भी नहीं बचेगा। पुलिस ने स्पेशल टीमों का गठन कर पड़ताल शुरू कर दी।

घटना ​​निंदनीय है

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फतेहखां ने कहा कि बॉर्डर पर सभी वर्ग के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं, इस तरह की घटना निंदनीय है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी की खिलाफ कार्रवाई करें। सूचना के बाद मुस्लिम समाज के प्रमुख सैयद गुलामशाह बामणोर, पूर्व प्रधान कुंभाराम सेंवर, बिजराड़ सरपंच रूपारामडऊकिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।