
बाड़मेर. धोरीमन्ना उपखंड मुख्यालय पर किसानों ने भारतीय किसान संघ व अन्य संगठनों के बैनर तले उपखंड कार्यालय का घेराव करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने गुस्सा जाहिर किया और जमकर राज्य व केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। किसानों ने दोनों सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है।
किसान आत्महत्या कर रहा है टिड्डी दल के हमले के बाद गुडामालानी के रामजी का गोल में एक किसान की सदमे में मौत हो गई है, लेकिन सरकारें सो रही हैं।
अरणियाली, बोर चारणान, भीमथल, दमोह, चैनपुरा, लोहारवा, कोजा, राणासर कला आदि गांवों में खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया।
इस दौरान धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, जयरूपाराम भंडवाला, दिनेश खिलेरी, मंगलाराम ढाका, ईशराराम हुड्डा आदि मौजूद रहे।
एसडीएम ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने टिड्डी प्रभावित बोर चारणान, अरणियाली, डबोई आदि गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याओं को जाना तथा जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा राशि भी खातों में भेजने का आश्वासन दिया।
Published on:
28 Jan 2020 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
