15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कार हमारी धरोहर, वर्तमान युग में इसकी महत्ती आवश्यकता

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका होती महत्वपूर्ण

less than 1 minute read
Google source verification
संस्कार हमारी धरोहर, वर्तमान युग में इसकी महत्ती आवश्यकता

संस्कार हमारी धरोहर, वर्तमान युग में इसकी महत्ती आवश्यकता

गडरारोड.
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक गिराब का वार्षिकोत्सव क्षेत्रीय प्रबंधक आरएमजीबी बाड़मेर सीबी मीणा के मुख्य आतिथ्य , पूरसिंह राठौड़, श्याम सिंह बंधडा, शाखा प्रबंधक भोपालसिंह भाटी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत, कविता, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

मुख्यवक्ता प्रांत सचिव विद्या भारती जोधपुर महेंद्र कुमार दवे ने कहा कि आदर्श विद्यालयों में अध्ययन के साथ संस्कारों को विशेष महत्व दिया जाता हैं। संस्कार ही हमारी असली पूंजी है। वर्तमान युग में इसकी महत्ती आवश्यकता है।

प्रधानाचार्य उम्मेदसिंह सोढा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
दानदाताओं ने सहयोग की घोषणाएं की।

समारोह में जिला सचिव पूनमचंद पालीवाल, व्यवस्थापक मांगीलाल राजपुरोहित, आदर्श शिक्षण उप समिति गिराब के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे।

संचालन दिनेशकुमार व लक्षिता राठौड़ ने किया।

हड़वेचा में वाक्पीठ का समापन
शिव. क्षेत्र के राउमावि हड़वेचा में शनिवार को उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ का समापनहुआ।

वाणिज्य कर विभाग के गंगानगर स्टेट डिप्टी कमिश्नर डॉ. बिहारीलाल दर्जी, महिला अधिकारिता विभाग नागौर के उप निदेशक अशोककुमार गोयल, समसा के उपनिदेशक नरसिंगप्रसाद जांगिड़, शिक्षाविद करनाराम प्रजापत, शेराराम जांगिड़, महिला महाविद्यालय बालोतरा के सहायक आचार्य मदनलाल गोयल, भगवानदास गोयल, युवानेता भोमसिंह बलाइ, वाक्पीठ अध्यक्ष भगाराम चौधरी, सचिव देवीसिंह राठौड़ बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
जांगिड़ ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम अध्यक्ष बिहारीलाल दर्जी ने कहा है कि शिक्षक ही समाज का दर्पण होता है, इसलिए शिक्षक का जीवन भी दर्पण की तरह साफ सुथरा होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार गोयल ने बालिका शिक्षा पर बल देने की बात कही। वाक्पीठ अध्यक्ष भगाराम चौधरी ने ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों की प्रत्येक समस्या का समाधान करने की बात कही। आयोजन सचिव मोतीलाल जांगिड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।