रिपोर्ट-रामलाल चौधरी समदड़ी पत्रिका. पाली जिले में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद लूनी और सुकड़ी नदी में पानी की आवक बढ़ रही है ।इसके बाद दोनों नदियों से निकलने वाले रास्ते से आवागमन फिर से बंद हो गया है। कोटड़ी गांव से आवागमन का रास्ता भी दूसरी बार बंद हो गया है। सुकड़ी नदी पूरे वेग से बह रही है। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
सुकड़ी नदी में फिर आया उफान
आलम यह है कि सुकड़ी नदी फिर से उफान पर चलने लगी है । गत दो दिन से इस नदी में पानी की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। कोटड़ी से सुकड़ी नदी होकर लाखेटा जाने वाला रास्ता फिर से बंद हो गया है। इस नदी पर आवागमन की बनी रपट पर पानी का करीब एक फुट तेज बहाव चल रहा है। इसके बाद कोटड़ी से बाहर निकलने का रास्ता दूसरी बार बंद हो गया है।
बस पलटने के बाद मजल रास्ता भी बंद
सोमवार शाम को सुकड़ी नदी में मजल गांव के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पानी में पलट गई थी। गनीमत है कि सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकल लिया गया था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद प्रशासन ने सुकड़ी नदी होकर मजल से ढीढस आवागमन का रास्ता भी बंद करवा दिया।
लूनी नदी की रपट पर आवागमन बंद
सुकड़ी नदी समदड़ी के पास लूनी नदी में मिल रही है। इधर पाली जिले से बांडी नदी के पानी की भी लूनी नदी में आवक बढ़ी है। बांडी नदी का लूनी में और सुकड़ी का पानी भी लूनी नदी में मिलने के बाद समदड़ी लूनी नदी की रपट पर पानी की बढ़ोतरी होने के साथ पानी का वेग तेज हो गया है । समदड़ी रपट पर एक से डेढ़ फीट का तेज बहाव हो रहा है। पानी का वेग तेज होने और वाहनों के फिसलने की आशंका के प्रशासन ने यहां पर भी सोमवार रात्रि को आवागमन बंद करवा दिया। मंगलवार को रपट से आवागमन पूरी तरह बंद रहा। इससे आवागमन में आमजन को परेशानी हो रही है।
सुकड़ी के साथ लूनी नदी में भी पानी की आवक बढ़ी है। रपट पर तेज वेग से पानी का बहाव होने से सुरक्षा के तौर पर नदी से आवागमन बंद कर दिया गया है। लूनी नदी पर स्टेट हाइवे के बने पुल से छोटे वाहनों का आवागमन शुरू करवाया गया है। बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। आमजन को पानी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने व पानी के भीतर प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी गई है। –हनवंतसिंह, तहसीलदार समदड़ी