6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएलपी का प्रदर्शन, बजरी की दरें कम और किसानों को खराबे का मिले मुआवजा

बजरी की दरें कम व स्टेट हाईवे टोल मुक्त करने की मांग

2 min read
Google source verification
आरएलपी का प्रदर्शन, बजरी की दरें कम और किसानों को खराबे का मिले मुआवजा

आरएलपी का प्रदर्शन, बजरी की दरें कम और किसानों को खराबे का मिले मुआवजा

बाड़मेर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आह्वान पर बाड़मेर जिला कलक्ट्रेट के आगे बजरी की दरें करवाने व राज्य मार्ग को टोल मुक्त करवाने, बेमौसम बारिश से किसानों के हुए फसल खराबे का मुआवजा देने को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

्रप्रदर्शन के दौरान रालोपा प्रदेश महामंत्री व किसान नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में बजरी माफिया ठेकेदार जनता को लूट रहा है। जगह-जगह पर बजरी माफिया की गैंग लोगों के साथ मारपीट करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व सत्ताधारी नेताओं की मिलीभगत के चलते बजरी की रेट आसमान छू रही है। रालोपा ने बालोतरा मुख्यालय पर 95 दिन तक अनिश्तिकालीन धरना देकर सोयी हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया लेकिन सरकार ने नहीं सुनी। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों के नेता बजरी के नाके चला रहे हैं। बेमौसम बारिश व पाला पडऩे से किसानों की रबी फसले खराब हो गई है इसलिए सरकार तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दें।

स्टेट हाइवे टोल मुक्त करें सरकार

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा की स्टेट हाइवे को टोल मुक्त करके प्रदेश के छोटे वाहनों को राहत प्रदान करनी चाहिए। क्योंकि जब हम गाड़ी खरीदते है तब टैक्स देते हैं फिर ये टोल टैक्स किस बात का वसूला जा रहा है। सरकार को तुरंत स्टेट हाइवे टोल मुक्त करने चाहिए। रालोपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलीवाल ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है। बेरोजगार दर दर की ठोकरें खा रहे है। प्रदेश में हर भर्ती का पेपर आउट हो रहे हैं बाड़मेर में लग रही रिफायनरी में स्थानीय सत्ताधारी नेता ठेकेदार बने हुए है। सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंवराराम पलीवाल ने कहा की जिले में पानी की भारी किल्लत हैं जनता को हजारों रुपए देकर टैंकर मगवाने पड़ रहे है। मवेशी पानी की किल्लत के कारण प्राण छोड़ रहे है। पूरे जिले में सड़कों के खस्ताहाल हैै। प्रदर्शन में गुड़ामालानी ब्लॉक अध्यक्ष ताजाराम सियाग, पूराराम मंडा, मगाराम बेनीवाल, भंवरलाल गर्ग, जयराम कुलदीप, सरपंच हरिराम जाजड़ा, रालोपा युव मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़, गणेश बेनीवाल, कानाराम लेगा, सलीम खान, गणेश बांगड़वा, बन्नाराम जांदू, अणदाराम जाणी, प्रेमाराम सियाग, गोरधनराम ढाका, चन्दन सऊ, ओमप्रकाश चोटिया, जगदीश राव, लक्ष्मण सांई सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग