
कार के डिवाइडर से टकराने से घायल बाड़मेर डीइओ की मौत
पाली में बायपास पर कार के डिवाइडर से टकराने से गंभीर घायल जिला शिक्षा अधिकारी डीइओ बाड़मेर की इलाज के दौरान जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मृत्यु हो गई।पुलिस के अनुसार बाड़मेर में सरदारपुरा निवासी राजन कुमार (56) पुत्र मघराज शर्मा बाड़मेर में जिला शिक्षा अधिकारी थे। वे पत्नी कुमुद के साथ 25 जून की दोपहर कार में जोधपुर से उदयपुर जा रहे थे।
पत्नी के फ्रैक्चर बताया
पाली जिले में गाजनगढ़ टोल नाका से आगे बायपास पहुंचने पर अचानक कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिससे डीइओ व पत्नी घायल हो गए थे। दोनों को बांगड़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया था। दो दिन इलाज के दौरान डीइओ राजन कुमार शर्मा की मंगलवार अल-सुबह मौत हो गई। पत्नी के फ्रैक्चर बताया जाता है। एफआइआर दर्ज करने के बाद पाली पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा।
Published on:
27 Jun 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
