
सडक़ हादसा: चालक की मौत, आठ घायल
समदड़ी सिवाना स्टेट हाइवे पर सोमवार शाम को देवड़ा मेली के बीच अनियंत्रित होकर एक बोलेरो पलटी खा गई इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में सवार आठ जने घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि सभी यात्री थोब के निवासी थे जो सिवाना के पास हल्देशवर महादेव मंदिर से दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान शाम करीब सात बजे देवड़ा मेली के बीच बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी खा गई । दुर्घटना में बोलेरो चालक सुरेश उम्र 30 वर्ष जाति कलबी निवासी थोब की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार दिव्या पुत्री प्रेम, बेबी पुत्री रामचंद्र, मनीषा पत्नी वीरेंद्र, वीरेंद्र पुत्र पारसमल, राधा पत्नी पारसमल, वीरमारम पुत्र सावलाराम, रणवीर पुत्र चेनाराम, सायरी देवी पत्नी हरीराम सभी जाति सेन निवासी थोब घायल हो गए। सूचना पर हेड कांस्टेबल नरपतसिंह माय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। तब तक घायलों को निजी वाहन से अस्पताल ले जा चुके थे। मृतक का शव समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
10 Jul 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
