
ट्रक में घुसने के बाद कार में आग, तीन की मृत्यु
बाड़मेर. पचपदरा थानांतर्गत एनएच 15 पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना के बाद लगी आग से तीन लोगों की ज़िंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने तीनो शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार जोधपुर निवासी राहुल धारीवाल, महेंद्र कोठारी व नवरतन सुराना मंगलवार सुबह जल्दी जैन तीर्थ नाकोड़ा में दर्शन करने के बाद वापस जोधपुर लौट रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 7.30 बजे भांडियावास गाँव के पास कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार व ट्रक में आग लग गई। आग से कार में सवार तीनो को मौक़े पर मौत हो गई। सूचना पर पचपदरा थानाधिकारी सुखराम विश्नोई मय पुलिस ज़ाब्ता मौक़े पर पहुँचे। दमकल की सहायता से आग पर क़ाबू पाया।
लग गया जाम
दुर्घटना के बाद दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। इससे पहले करीब एक घंटे से अधिक समय तक लोग जाम में फंसे रहे।
Published on:
12 Nov 2019 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
