28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर आवास के सामने दो दिन पहले बनी सड़क धंसी, टैंकर फंसा

बाड़मेर में कलक्टर आवास के सामने दो दिन पहले बनी सड़क बुधवार को अचानक धंस गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Road suddenly collapsed in front of collector house two days ago

Road suddenly collapsed in front of collector house two days ago

बाड़मेर में कलक्टर आवास के सामने दो दिन पहले बनी सड़क बुधवार को अचानक धंस गई। यहां से निकल रहा पानी का टैंकर नई बनी सड़क में धंस गया।

वाहन चालक ने टैंकर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकलने पर उसने पास में नाले में पानी बहना शुरू किया। टैंकर को निकालने के लिए सैकड़ों लीटर पानी नाले में बहाना पड़ा।

वहीं बीच सड़क टैंकर धंसने के कारण जाम की स्थिति हो गई। यहां पर तीन तरफ से वाहनों की आवाजाही होती है, सड़क में टैंकर धंसने वाहनों की कतारें लग गई। टैंकर को खाली करने के बाद भी नहीं निकलने पर क्रेन बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद टैंकर को बाहर निकाला गया।

सड़क की गुणवत्ता पर सवाल

सड़क धंसने पर लोगों ने आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि जब कलक्टर आवास के सामने नई बनी सड़क के ऐसे हालात है तो शहर की गलियों और अन्य स्थानों पर सड़कों के गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े....

जिला स्तरीय जनसुनवाई आज

बाड़मेर. आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन गुरुवार सुबह 11 बजे से कलक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Story Loader