
बाड़मेर से रोडवेज पकड़ रही रफ्तार, कल से 7 बसें और चलेंगी
बाड़मेर। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार सोमवार से बाड़मेर आगार की 4 बसों सहित कुल 7 बस सेवाएं शुरू की जा रही है। उक्त बसें जोधपुर, सिणधरी, जैसलमेर, फालना, एवं पाली रूट पर संचालित की जाएगी।
बाड़मेर आगार मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर के लिए एक नॉन स्टॉप बस सेवा संचालित की जाएगी। यह बस बाड़मेर से शाम 4:30 बजे रवाना होकर एकमात्र स्टॉपेज पचपदरा होते हुए शाम 7:30 तक जोधपुर पहुंचेगी जो अगले दिन प्रात: 7 बजे वहां से रवाना होकर 10:15 बजे पुन: बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार दो और बसं बाड़मेर से प्रात: 9 एवं प्रात: 11 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगी जो बायतु, बालोतरा, पचपदरा होते हुए क्रमश: दोपहर 1 एवं दोपहर 3 बजे जोधपुर पहंचेगी। उक्त बसें पुन: जोधपुर से क्रमश: शाम 4:30 एवं 7 बजे रवाना होकर रात 8:30 एवं 9 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
बाड़मेर-सिणधरी
बाड़मेर से शाम 4:30 बजे सिणधरी के लिए एक बस सेवा संचालित होगी। यह बस चवा, रावतसर एवं सरनू होते हुए शाम 7:30 बजे रिणधरी पहुंचगी। यहीं बस अगले दिन प्रात: 7:30 बजे सिणधरी ने प्रस्थान कर सुबह 9 बजे बाड़मेर लौटेगी।
जैसलमेर-बाड़मेर
जैसलमेर आगार की एक बस जैसलमेर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर फतेहगढ़ एवं शिव होते हुए शाम5 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। अगले दिन प्रात: 9:30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 तक जैसलमेर पहुंचगी।
फालना-बाड़मेर-जैसलमेर
फालना आगार की बस फालना से प्रात: 6 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बाड़मेर होते हुए शाम 4:30 तक जैसलमेर पहुंचेगी। यह बस अगले दिन जैसलमेर से प्रात: 7:45 बजे रवाना होकर प्रात: 11:30 बाड़मेर होते हुए शाम 6:30 तक फालना पहुंचेगी।
पाली-बाड़मेर
पाली आगार की बस सेवा प्रात: 9:15 पर पाली से प्रस्थान कर सिणधरी होते हुए 15:45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर से अगले दिन प्रात: 9:45 पर प्रस्थान कर 15:45 तक पुन: पाली पहुंचेगी।
Published on:
21 Jun 2020 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
