24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड वीरान, रेलवे स्टेशन गुलजार

कार्मिकों का धरना जारी, पूरे दिन नारेबाजी

2 min read
Google source verification
Roadways strike, Passenger in trains

Roadways strike, Passenger in trains

-रोडवेज के की हड़ताल के 7 दिन पूरे

-अब तो कोई भूले-भटके ही पहुंचता है बस स्टैंड

-कार्मिकों का धरना जारी, पूरे दिन नारेबाजी
बाड़मेर. रोडवेज की हड़ताल के चलते कें्रदीय बस स्टैंड पिछले सात दिनों से वीरान नजर आ रहा है। अब तो यहां पर पूरे दिन में भूले भटके ही कोई यात्री पहुंच रहा है। वहीं, दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की रेलमपेल बढ़ गई है। ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है।

राजस्थान रोडवेज संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा धरना बस स्टैंड पर रविवार को भी जारी रहा। रोडवेज की हड़ताल का सातवें दिन रहने से करीब 72 लाख का राजस्व नुकसान हो चुका है। इधर, सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों से कोई वार्ता नहीं की है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। धरने पर रूगाराम धतरवाल, खींयाराम, निहालसिंह, महेन्द्र सिंह, मंगलाराम, सुखराम विश्नोई, महावीर रतनु, पोकरराम, मदनलाल, शौकत अली, राजेन्द्र कुमार, देराजराम, देवेन्द्र लेगा, छोटूराम विश्नोई आदि मौजूद रहे।
रोजी-रोटी का संकट

हड़ताल के कारण बस स्टैंड परिसर में संचालित दुकानों पर ग्राहक नहीं आने के कारण व्यापारियों की रोजी रोटी पर संकट छाने लगा है। हड़ताल से पार्सल सेवा बंद होने से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही व्यापारियों के सामान लाने व ले जाने में दिक्कत हो रही है। हड़ताल से पार्सल सेवा बंद होने से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही व्यापारियों के सामान लाने व ले जाने में दिक्कत हो रही है।
ट्रेनों में उमड़ रही भीड़

बाड़मेर से जाने व आने वाली टे्रनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। रोडवेज की हड़ताल के चलते यात्री रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्टेशन पर चहल-पहल बढ़ गई है। पिछले सात दिनों से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है। वहीं निजी बसों में भी भीड़ देखी जा रही है।