6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता राणी भटियाणी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी कतारें

दर्शन पूजन कर मांगी मन्नतें

2 min read
Google source verification
माता राणी भटियाणी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी कतारें

माता राणी भटियाणी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी कतारें

-

बालोतरा.
ज्येष्ठ द्वितीय शुक्ल त्रयोदशी को माता राणी भटियाणी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।

धार्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ द्वितीय मास व त्रयोदशी का अधिक महत्व होने पर माता राणी भटियाणी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की कतारें लगी। ब्रह्ममुर्हूत में मंदिर खुलने पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बालोतरा व आसपास गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता राणी भटियाणी के जयकारे लगाते, भजन गाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर पहुंचे। मांजीसा के दर्शन पूजन कर मंगला आरती उतारी। दिन निकलने के साथ रेलगाडिय़ों, बसों व निजी साधनों से हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रवेश द्वार से जसोल सड़क तक लंबी कतारें लगी दिखाई दी। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। घंटों प्रतीक्षा के बाद आई बारी पर श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा, कुंकुंम, चुंदड़ी, श्रीफल, मांजीसा का बागा, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। नवविवाहितों ने मंदिर में सेड़ा बंधी बांध पूजा की। श्रद्धालुओं ने परिसर में स्थित बायोसा, लालसिंह, सवाईसिंह के मंदिरों में दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। मांजीसा के जयकारे लगाने के साथ भजन गाए। प्रदेश व पड़ौसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे भजन गाते व नृत्य करते हुए मंदिर पहुंचे। इस पर यहां मेला सा माहौल दिखाई दिया। दोपहर में गर्मी पर मंदिर में कम श्रद्धालु नजर आए। शाम पांच बजे बाद माहौल में ठण्डक बढऩे पर दुबारा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। यहां भारी भीड़ उमड़ी दिखाई दी। शाम की आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।गौरतलब है कि माता राणी भटियाणी जसोल का मंदिर पूरे देश में आस्था का प्रतीक है। यहां हर माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर मेला भरता है, जिसमें पूरे देश से श्रद्धालु आते हैं। ज्येष्ठ माह में यहां आस्था के चलते भक्तों की रेलमपेल रही। त्रयोदशी पर हजारों भक्तों ने मां के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग