7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा, भजन संध्या का आयोजन

सैनजी महाराज मंदिर का नवमां वार्षिकोत्सव

2 min read
Google source verification
मंदिर वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा, भजन संध्या का  आयोजन

मंदिर वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा, भजन संध्या का आयोजन

-

बालोतरा.
शहर के गौर का चौक स्थित संत सैनजी महाराज मन्दिर का नवम वार्षिक महोत्सव सैन समाज सिंवाची मालाणी पट्टी के तत्वावधान में रविवार को धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।

सुरेश सैन ने बताया कि रविवार सुबह मंदिर परिसर में हवन हुआ। इसमें लाभार्थी बुधाराम ने आहुतियां दी। नाईयो के वास से मंदिर तक निकाली रथयात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। लाभार्थी परिवार ने गाजे-बाजे से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाने के साथ महाआरती उतारी। इससे पूर्व रात्रि जागरण में रामू माली,माधुरी वैष्णव, जुगलकिशोर परिहार,सुखदेव सैन ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। संचालन राजू शर्मा ने किया। इस अवसर पर बुद्धाराम सैन जसोल, कालूराम पंऊ, जेताराम बिठुजा, पोकर सिणली, मूलाराम कनाना, गोविंद ,गिरधारी सैन, पारस भाटी, जसराज सैन मुगड़ा, चम्पालाल पचपदरा मौजूद थे। इससे पहले कलश यात्रा निकली, जिसमें भक्तों ने सैन महाराज के जयकारे लगाते हुए भजन व नृत्य किया।

- महेश जयंती धूमधाम से सम्पन्न
बालोतरा.

शिक्षा से ही जीवन का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। अभिभावक बालकों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देवें। इससे वे कामयाब बनकर देश व समाज की सेवा करें। बाबूलाल मानधना ने नगर के माहेश्वरी समाज भवन में महेश जयंती के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से यह बात कही। माहेश्वरी समाज सचिव हरिराम भूतड़ा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।
मानधना ने कहा कि छात्र प्रतिस्पर्धा से घबराएं नहीं। लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। कामयाब बनकर देश,प्रदेश व समाज का नाम रोशन करें। पुखराज राठी ने कहा कि सामाजिक आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लें। सामाजिक पहचान व एकजुटता बनाएं रखें। वर्तमान समय की यह सबसे बड़ी जरूरत है। माहेश्वरी समाज बालोतरा अध्यक्ष अशोक डांगरा ने कार्यकाल में सहयोग देेने पर सभी का आभार ज्ञापित किया। सचिव हरिप्रकाश भूतड़ा ने किए गए कार्यों व आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समारोह में अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के सदस्य रामविलास चण्डक अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह में मौजूद अतिथियों ने जयंती कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न विजेता प्रतिभागियों को माहेश्वरी नवयुवक मण्डल की ओर से पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज बाड़मेर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद चण्डक, तहसील अध्यक्ष राधेश्याम राठी, महिला मण्डल अध्यक्ष स्वाती मानधना, युवक मण्डल अध्यक्ष हरीश राठी,पुखराज धूत, रामेश्वर भूतड़ा, रामाकिशन करनानी, पुखराज कपूरिया, के. एल. टावरी, मुरारीलाल तापडिय़ा, शिवप्रकाश राठी, मांगीलाल चण्डक, चैन सुख राठी,नंदू भूतड़ा, जगदीश राठी, दिनेश पुंगलिया, कैलाश तापडिय़ा, सुनील राठी, चन्द्रप्रकाश भूतड़ा, भंवरलाल बाटाडू, हितेश भगत, सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, सदस्य व प्रबुद्धजन मौजूद थे

x