6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

roomadevi रूमा स्कूल में नहीं खेल पाई,अब बना रही गांव में स्टेडियम

roomadevi faishon desiner नारीशक्ति पुरस्कार की विजेता है रूमादेवी। हैण्डीक्राफ्ट के जरिए कमाया है नाम। अब है अंतरर्राष्ट्रीय फैशन डिजायनर। केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ खेल चुकी है कौन बनेगा करोड़पति।

2 min read
Google source verification
roomadevi  रूमा स्कूल में नहीं खेल पाई,अब बना रही गांव में स्टेडियम

roomadevi रूमा स्कूल में नहीं खेल पाई,अब बना रही गांव में स्टेडियम

बाड़मेर .
अंतरराष्ट्रीय फैशन डिज़ाइनर और नारीशक्ति पुरस्कार जीत चुकी रूमादेवी को विपरीत परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई बीच में छोडऩी पड़ी लेकिन स्कूली दिनों में ख्वाब था कि पढ़ाई के साथ खेल में आगे बढ़ेगी। सपना अधूरा रहने के बाद अब जब वो हैण्डीक्राफ्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर के मुकाम पर पहुंची है बाड़मेर के पास एक गांव में दस करोड़ से एक खेल स्टेडियम बनवाएगी। दस करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में इंडोर वातानुकूलित कोर्ट के साथ अन्य सुविधाएं होगी।
रूमादेवी- सुगणी देवी स्पोट्र्स काम्प्लेक्स प्रोजेक्ट लांच करते हुए रूमा बताती है कि बचपन में विद्यालय छूट गया,जिससे खेल के क्षेत्र में अपने अरमानों को साकार नहीं कर पाई लेकिन अपने हुनर के जरिए हजारों महिलाओं को सशक्त बनाया। अब जिले के ग्रामीण क्षेत्र की हजारो बेटों- बेटियों को खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अत्याधुनिक सुविधायुक्त खेल मैदान का निर्माण करवाऊंगी।


सपना तब अधूरा रहा
जब आठवी कक्षा में पढ़ती थी तब जिला स्तरीय टूनार्मेंट खेलने सिवाना के राखी ग्राम पंचायत गई थी, लेकिन उसके बाद विद्यालय छूट जाने के कारण आगे नहीं खेल पाई। सपना अधूरा था, लेकिन अब इस मार्डन स्टेडियम के निर्माण से हजारों बेटियां यहां अपन सपना पूरा करेगी।
यहां बनेगा स्टेडियम
बाड़मेर जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर चवा ग्राम पंचायत में स्टेडियम का निर्माण होगा जिसमें लड़कियों के साथ लड़कों को भी खेल सुविधाएं मिलेगी। स्टेडियम में आउटडोर और इंडोर गेम्स के लिए अलग-अलग कोर्ट का निर्माण होगा,जिसमे हमारे राष्ट्रीय खेल हॉकी से लेकर तैराकी तक सारी सुविधाएं मिलेगी।

यह खासियत
-स्टेडियम अंतरर्राष्ट्रीय मानदण्ड के मानकों पर
- स्टेडियम में ट्रैक के बीच पवेलियन में दो मंजिला बिल्डिंग बनाकर वीआईपी सिटिंग एरिया सहित वातानुकूलित हॉल बनेेगे
-हर गेम को एक अलग तरीके से स्थान दिया गया है,जिससे खिलाड़ी अलग-अलग कोर्ट में पसंद से खेल सके
- लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास
- योगा, मेडिटेशन सेंटर
- ग्रामीण एवं मॉर्डन सिटी खेल की सुविधा
- स्वीमिंग पूल
------------------------------------------------


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग