6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेलपैड की चिमनी से उछला क्रूड ऑयल, घरों पर हुई बारिश

- गर्म क्रूड ऑयल गिरने से ग्रामीण दहशत में

less than 1 minute read
Google source verification
Rural panic due to hot crude oil fall

Rural panic due to hot crude oil fall

बाड़मेर. बायतू कवास क्षेत्र के काउ का खेड़ा गाँव के राऊ जी की ढाणी मे स्थित कैयर्न वेदान्ता कम्पनी के ऐश्वर्या वेलपैड संख्या 3 से सोमवार देर रात को चिमनी से अचानक निकले क्रूड ऑयल से आसपास के घरों व खेतोँ मे बारिश हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या वेलपैड संख्या 3 मे सोमवार देर रात को किसी तकनीकी समस्या के कारण वेस्ट गैस वाली चिमनी से अचनाक ही बड़ी मात्रा मे वेस्ट क्रूड ऑयल निकला जो वातावरण मे तेज हवा होने के कारण आसपास की ढाणियों व खेतों मे जा गिरा।

इस क्रूड ऑयल के गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान तुलसाराम पुत्र नानगाराम खोथ के घर हुआ। घटना के समय तुलसाराम का पूरा परिवार घर के मकान की छत पर सो रहा था ऐसे मे गर्म क्रूड ऑयल की बुँदे लगने से तुलसाराम जागकर दौड़ा तथा पास मे सो रहे बच्चों पर बिस्तर लाकर डाले एवं स्वयं ने भी कंबल ओढ़कर जान बचाई। क्रूड ऑयल के गर्म छींटे लगने से घर के आगे खड़े मवेशी भी इधर -उधर दौड़कर भागने लगे तथा अफरा तफरी सी मच गईं।

सुबह उठकर देखा तो पूरा घर, मकान, बिस्तर, पहने हुऐ कपड़े तथा खेत मे चिकनाई युक्त काली बुँदे ही बुँदे जमा हो गईं। इस घटना की जानकारी मिलते ही काउ का खेड़ा सरपंच खेमी देवी, समाजसेवी गोमाराम खोथ मौके पर पहुंच कर जिला प्रशासन व कम्पनी के अधिकारियो को सूचित किया।

उनकी सूचना पर पटवारी गौतम प्रजापत व कैयर्न वेदांता कम्पनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मौका रिपोर्ट बनाई। ग्रामीण तुलसाराम ने बताया कि अचानक निकले इस गर्म क्रूड ऑयल से किसी तरह जान बचाई मगर अब पूरे घर, कपड़ो व खेतो मे चिकनाई की काली परत सी छा गईं है जिसको साफ करना एकदम मुश्किल हो गया है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग