
Sardar Patel and Indira Gandhi were rich in rigorous discipline
बालोतरा. शहर व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस दौरान उनकी तस्वीरों पर माला पहना श्रद्धांजलि दी गई। कई स्थानों पर राष्ट्रीय एकता को लेकर कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
नगर में कांग्रेस सेवादल की ओर से कार्यक्रम हुआ। नगर परिषद सभापति रतन खत्री, कांग्रेस ब्लॉक संगठन महामंत्री शंकरलाल सलुन्दियां, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष डालुराम प्रजापत ने कहा इन्दिरा गांधी, सरदार पटेल लोहे के सम्मान कठोर अनुशासन के धनी थे। इन्होंने देश की आजादी व विकास में अपना अहम योगदान दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता को सेवादल के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लें।
इस अवसर पर उपसभापति राधेश्याम माली, भंवरलाल पंवार ने संबोधित किया। पेंशनर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जैसलसिंह खारवाल, अजा विभाग के अध्यक्ष गोविंद राम जीनगर, अजजा विभाग के अध्यक्ष ताजा राम भील,पार्षद हनुमान राम मेघवाल, जीतमल सुथार, मूलेखा तेली, शंकर लाल प्रजापत, नखत मल खत्री, गोपाल सिंह राजपुरोहित, देरावर सिंह पंवार, शारदा चौधरी, ममता दवे हुकमाराम राठौड,़ कांतिलाल माली पचपदरा, विकास कोठारी खंगाराममाली , कानाराम चौधरी, महेन्द्र सिंह गहलोत , शेरखान किटनोद , अमराराम माली बालोतराए, गोपाराम पांरगी बुड़ीवाड़ा , गोपालसिंह रातड़ी आदि मौजूद थे।
समदड़ी . कस्बे के अम्बेडकर टाउन हॉल में कांग्रेस की ओर से इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खनन प्रकोष्ठ के महासचिव पंकज प्रतापसिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी शताब्दी की महान महिला थी। इन्होंने देश ने दुश्मनों को धूल चटाई। वहीं सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता से देश को एकसूत्र में पिरोने का अद्वितीय कार्य किया।पूर्व विधायक धाराराम फुलवारिया, खंगार गहलोत, अम्बाशंकर सोनी ने इनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसरपर उपसरपंच मोहनलाल गहलोत, पुरुषोत्तम सोनी, कानाराम चौधरी, भंवरलाल मेघवाल गोपालसिंह करणोत, आईदान सिंह, देवीसिंह राजपुरोहित, सफी मोहम्मद रंगरेज, फारुख कादरी, दिनेश लखारा , सुरेश सैन जेठन्तरी मौजूद थे। संचालन अरुण व्यास ने किया।
करमावास में मेघवाल समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंगलाराम मेघवाल व उपस्थित जनों ने गांधी और पटेल के योगदान को याद किया ।
मोकलसर. कस्बे व क्षेत्र में रन ऑफ यूनिटी व राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। बेरानाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीईओ अमराराम बारड ने सरदार वल्लभभाई पटेल, इंदिरा गांधी के जीवन के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेला में राणाराम गर्ग ने छात्रों को सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेने की बात कही।
मायलावास. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मायलावास के छात्रों ने झांकी प्रस्तुत की। वल्लभ पटेल व इंदिरा गांधी के बारे में जानकारी दी। पंचायत समिति सदस्य भगवाना राम माली, दलपतसिंह ने इनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
Published on:
01 Nov 2019 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
