
Sarita of Bhajans in Vishnudham Sonadi
सेड़वा.निकटवर्ती विष्णुधाम सोनड़ी में गुरु जंभेश्वर भगवान के मंदिर में गुरुवार को फाल्गुन अमावस्या पर मेला भरेगा। इसकी पूर्व संध्या में बुधवार को रात्रि जागरण हुआ। जंभेश्वर सेवक दल के ओमप्रकाश बोला ने बताया कि जागरण की शुरुआत रात 8 बजे हुई। इसमें सर्वप्रथम जांभा के स्वामी शिवदास महाराज ने गणेश वंदना की। इसके बाद कुंकुं केरा चरण पधारो... सहित आरती, जांभाणी साखियां प्रस्तुत की। देर रात तक चली भक्ति सरिता में श्रोता गोता लगाते रहे। एक से बढ़कर भजनों पर श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि से गायकों का साथ दिया और झूमते नजर आए। जंभेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिराम खिलेरी ने बताया कि गुरुवार प्रात: हवन-यज्ञ होगा। इसमें बाड़मेर, जैसलमेर , जोधपुर , सांचोर सहित मालाणी क्षेत्र से समाज के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे तथा यज्ञ में देशी घी और नारियल से आहुति देंगे। प्लास्टिक की थैलियों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से लोगों को जागरूक करने के लिए रामप्रताप खीचड़ सेड़वा के नेतृत्व में रैली निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे बाद समाज का खुला अधिवेशन होगा, जिसमें समाज सुधार पर चर्चा की जाएगी। रात्रि जागरण में पूर्व सरपंच सोनाराम खिलेरी, गंगाराम सियाग, कैलाश खिलेरी, मोहनलाल खिलेरी, प्रभुराम, मनफूलसिंह, बुधराराम थोरी, श्रीराम खिलेरी आदि मौजूद थे।
केकड़ मठ में उमड़े श्रद्धालु
सेड़वा.निकटवर्ती केकड़ मठ में महाशिवरात्रि पर मेला भरा। इसमें भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक चला। श्रद्धालुओं ने मठ में स्थित शिव मंदिर में पूजा कर खुशहाली की कामना की। जयप्रकाश मूंढ़ ने बताया कि मंगलवार को यहां अखंड मानस पाठ एवं रुद्राभिषेक कराया गया। बुधवार को पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा हुई, जिसमें मुख्य अतिथि आदूराम मेघवाल, खेताराम बेनीवाल, सरपंच धापू देवी, गोकलाराम जांगिड़, राऊराम सेंवर, नेनाराम सारण ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। महाशिवरात्रि पर भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा।
Published on:
15 Feb 2018 12:57 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
