28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तृतीय चरण : 56 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 455 नामांकन, नाम वापसी के बाद आज होगी तस्वीर साफ

- पंचायत आम चुनाव-2020, कल होगी नामांकन की जांच और नाम वापसी

less than 1 minute read
Google source verification
Sarpanch's 455 nominations in 56 gram panchayats

Sarpanch's 455 nominations in 56 gram panchayats

बाड़मेर. तृतीय चरण के तहत बाड़मेर जिले की 02 पंचायत समितियों की 56 ग्राम पंचायत में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार हो पूर्ण हुई। यहां सरपंच के लिए 455 नामांकन भरे गए। वहीं 404 वार्ड पंच के लिए 1018 नामांकन दाखिल किए गए हैं।

मंगलवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर नामांकन के दौरान गांव की सरकार बनाने के लिए ग्रामीण उत्साहित नजर आए।

भोजासर में निर्विरोध, पनोरिया में 37 नामांकन

बायतु पंचायत समिति क्षेत्र की भोजासर ग्राम पंचायत में एक नामांकन दाखिल किया गया है। ऐसी स्थिति में यहां सरपंच प्रत्याशी निर्विरोध चुना जाएगा। वहीं झाक ग्राम पंचायत में 15 व फागलिया क्षेत्र की सांवलासी में 22 व पनोरिया में 37 नामांकन दाखिल किए गए हंै।

दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी

चुनाव में मंगलवार सुबह 10.30 से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी।

तृतीय चरण नामांकन एक नजर

पंचायत समिति - ग्राम पंचायत - सरपंच - वार्ड पंच
बायतु - 38 - 277 - 707

फागलिया - 18 - 178 - 314
कुल - 56 - 455 - 1018

- स्त्रोत :नर्वाचन शाखा बाड़मेर