
शनि लग चुका है, सावधान हो जाए, बदल सकती है यह आदतें
शनि लग चुका है, सावधान हो जाए, बदल सकती है यह आदतें
बाड़मेर
न्याय और कर्म के दाता शनिदेव का जब राशि परिवर्तन होता है, तब अपनी अवधि में जब वह अधिक प्रभावी हो जाते हैं तो उस स्थिति को 'शनि की महादशाÓ कहते है। जिस भी जातक पर शनि की महादशा चलती है उसको अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरते है।
जब लग जाए नशे की लत
अचानक से नशे की लत लग जाए तो आपको समझ जाना चाहिए कि आप पर शनि की महादशा शुय हो गई है।
कीमती सामान जब हो जाए चोरी
कीमती या बहुत प्रिय सामान चोरी हो जाए या फिर कोई ऐसी वस्तु चोरी हो जाए या टूट जाए, जिससे आपको बड़ा नुकसान पहुंचा हो और ऐसा बार-बार हो रहा हो तो मान ले चल रही है शनि की दशा।
घर में हो जाए अनहोनी
घर या दुकान में आग लग जाना या फिर घर में चोरी होना भी शनि की महादशा के संकेत हैं। घर में बार-बार हो रहे नुकसान हों तो शनि की दशा लगने का संकेत है।
बीमार पडऩे लगे
शनि की महादशा में रोग का निमंत्रण होता है। अचानक बीमार पडऩा। हथेलियां पीली पडऩा और हड्डियों के रोग शनि की दशा के संकेत है।
पारीवारिक रिश्तों में खटास
पति पत्नी के रिश्ते और खून के रिश्तों में कड़वाहट आना। दोस्तों से दूरियां बढऩा और रिश्तों की परेशानी भी शनि की दशा का एक कारण है।
स्वभाव का चिड़चिड़ापन
स्वभाव को बदल देना तो शनि का सबसे बड़ा संकेत है। अचानक से चिड़चिड़ापन आने लगे तो इससे लगता है कि शनि की दशा का असर होने लगा है।
उपाय
- शनिवार को शनिदेव के मंदिर में दर्शन व पूजन करें
- हनुमान चालीसा का पाठ और मंगलवार को बजरंग बलि की पूजा
- न्यायप्रिय स्वभाव बनाएं और किसी के साथ गलत नहीं करें
Published on:
14 May 2022 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
