
Saving water for generations is our responsibility
बाड़मेर. बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय की 50वीं बटालियन के अधिकारियों, जवानों व उनके परिजनों के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपाल सिंह ने कहा कि पानी के दुरुपयोग के कारण जलस्तर नीचे जा रहा है। आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक कई शहरों में पानी का संकट और गहरा सकता है। हमे इस बारे में सचेत होने की जरूरत है, क्योंकि पानी के बिना जीवन संभव नही है। दक्षिण अफ्रीका के एक शहर में पानी खत्म होने के बाद लोगों को वहां से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।
इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और जल संरक्षण के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी महावीरसिंह के निर्देशन में सीमावर्ती जिलों में संचालित विशेष प्रचार वाहन 'जल योद्धा वाहिनी' बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंची।
इस अवसर पर मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल गोरबंध कला संस्थान की ओर से मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई।
विजेताओं को डीआइजी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय की 50वीं बटालियन के कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी, उप कमांडेंट एम.एस. राजपुरोहित समेत अन्य अधिकारी, जवान उपस्थित रहे।
Published on:
19 Dec 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
