16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूमादेवी फाउंडेशन की ओर से अक्षरा योजना में छात्रवृत्ति का वितरण

जरूरतमंद प्रतिभाओं को 16 लाख 50 हजार की छात्रवृत्ति का वितरण

2 min read
Google source verification
रूमादेवी फाउंडेशन की ओर से अक्षरा योजना में छात्रवृत्ति का वितरण

रूमादेवी फाउंडेशन की ओर से अक्षरा योजना में छात्रवृत्ति का वितरण

बाड़मेर जिले के ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थियों को सोमवार को रूमा देवी-सुगणी देवी अक्षरा योजना के तहत रूमा देवी फाउंडेशन की ओर से बलदेव नगर स्थित क्राफ्ट सेंटर पर जिला स्तरीय समारोह में छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम लेगा ने कहा कि आप स्कॉलरशिप से प्राप्त एक-एक रुपए का शिक्षा के लिए सदुपयोग करें। काबिलियत के बलबूते आगे बढ़े। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र हैं जो आपको शून्य से शिखर तक की सीढ़ी प्राप्त करवा सकती हैं। सामाजिक कार्यो के साथ-साथ विलुप्त हो रही कला को सरंक्षित करने के लिए संस्थान जो प्रयास कर रही है, यह आने वाली पीढिय़ांं याद रखेगी।
अध्यक्षता करते हुए रावत त्रिभुवन सिंह ने कहा कि आप सभी उगते हुए सूरज की तरह भारत का भविष्य है। आने वाली पीढ़ी को आप से बहुत उम्मीदें हैं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित गीता माली ने छात्र छात्राओं से कहा कि अपने मनोबल और सफलता प्राप्त व्यक्तियों की संगत,उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़े। संस्थान अध्यक्ष डॉ. रूमा देवी ने चयनित विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों और कला के क्षेत्र में अपने कौशल का प्रदर्शन करने वाले लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अक्षरा छात्रवृत्ति योजना में कुल ऑनलाइन और ऑफलाइन से 5000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 60 प्रतिभाओं का चयन फाउंडेशन की ओर से गठित निर्णायक कमेटी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित पदमश्री अनवर खां, आदर्श किशोर जॉणी, वरिष्ठ हस्तशिल्पी पितांबर खत्री, शिक्षाविद् केशराराम चौधरी, संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में योगाचार्य लक्ष्मणराम भांभू, सोनाराम के जाट, नरसिंह बाकोलिया, केहराराम सणपा, युवा उद्यमी प्रताप चौधरी, रघुवीर सिंह तामलोर, मोहनलाल सोलंकी, मांगीलाल गुप्ता, मेघराज खत्री आदि मौजूद रहे।
प्रतिभाओं ने बताए अनुभव
-क्रिकेटर अनीशा बानो ने बताया कि इंडियन वूमन नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रही हूं। बहुत खुश हूं कि लगातार दूसरी बार अक्षरा छात्रवृत्ति से लाभान्वित होने का अवसर मिला है। यह मेरे खेल के लिए काफी मददगार रहेगी।
-पहलवान रफीक खान ने कहा कि अक्षरा छात्रवृत्ति की बदौलत ही पिछले दिनों यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल एवं अंडर-23 सीनियर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत पाया। मेरी इच्छा है कि ओलंपिक खेलों में भाग लेकर देश के लिए मेडल ला सकूं।