5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

-जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी स्कूलों में कम्प्यूटर लैब का संचालन सुनिश्चित कर शिक्षा में तकनीक के जरिए गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए। बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर फोकस रखें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में निर्मित आईटीसी कंप्यूटर लैब का उपयोग सुनिश्चित के साथ बच्चे कंप्यूटर फ्रेंडली होने चाहिए। स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ साथ संस्कार निर्माण का भी ध्यान रखा जाए। बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर फोकस रखें।

बीमार लगने पर टीम से स्क्रीनिंग कराई जाए

सभी बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच हो एवं किसी तरह से बीमार लगने पर आरबीएसके की टीम से स्क्रीनिंग कराई जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालयो में मिशन सुरक्षा चक्र की समीक्षा करते हुए पिंक एवं ब्ल्यू टेबलेट वितरण करने के अलावा आवश्यकतानुसार बच्चों को आयरन की गोलियां एवं फोलिक एसिड वितरण के निर्देश दिए।

रामसर, गडरा और सिवाना में सुधार की आवश्यकता

जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कमजोर रैंक वाले रामसर, गडरा एवं सिवाना में विशेष प्रयासों की जरूरत जताई। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम ने एजेंड़ा बिन्दुओं की जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन शर्मा, प्रारंभिक कृष्ण सिंह महेचा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य चैनाराम चौधरी आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग