23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसा बदमाश, मां-बेटी के साथ धक्का-मुक्की और छेड़छाड़,जानिए पूरी खबर

- महिला के साथ र्दुव्यवहार करने का आरोप- परिजन पहुंचे कोतवाली, जताया आक्रोश,- महिला थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
Scoundrel,e Push and molestation,mother-daughter

Scoundrel Entered the house Push and molestation with mother-daughter

बाड़मेर. शहर के मोचियों का वास में शुक्रवार शाम मामूली बात पर गुस्साए बदमाश ने घर में घुस कर मां-बेटी के साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ कर दी। घटना के बाद मौके पर समाज के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी अनुसार मोचिया का वास निवासी विवाहिता अपनी बेटी के साथ घर के बाहर बैठी थी, इस दौरान पड़ोसी युवक ने मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई।विवाहिता की पडोसी युवक से मामूली बात पर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवक महिल को पीटने तक के लिए उतारू हो गया। इस दौरान जब विवाहित महिला की बेटी जब बीच- बचाव करने आई तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए छेड़छाड़ की। कहासुनी के चलते युवक विवाहिता के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। बीच-बचाव करने आई उसकी पुत्री के साथ भी धक्का-मक्की करते हुए छेड़छाड़ की। पीडि़त पक्ष की ओर से आरोप लगाया है कि प्रतिदिन जाति ***** शब्दों से अपमानित करते हैं।पीड़ित विवाहिता और उसकी बेटी का आरोप है कि पडोसी युवक हर रोज उन्हें जाति ***** शब्दों से अपमानित करता है। जब इस घटना की जानकारी लोगों को मिली तो परिजन व समाज के लोग मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ थाने पहुँच और वहां विवाहिता ने छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज करवाया। सूचना मिलने परिजन व समाज के लोग एकत्रित हो गए। आक्रोशित लोग कोतवाली थाने पहुंची। यहां शहर कोतवाली अमरसिंह रतनु ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। महिला थानाधिकारी दीक्षा चौहान ने बताया कि विवाहिता ने छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित विवाहिता और उसकी बेटी का आरोप है कि पडोसी युवक हर रोज उन्हें जाति ***** शब्दों से अपमानित करता है। शहर कोतवाली अमरसिंह रतनु ने छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।