24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी का जमाव, मलेरिया का हॉट स्पॉट, 240 से ज्यादा मलेरिया केस कॉलोनियाें के

-बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से भुगत रहे स्थानीय लोग-कीचड़ और गंदगी से जीना मुहाल, बलदेव नगर में मौसमी बीमारियों की भरमार

2 min read
Google source verification
पानी का जमाव, मलेरिया का हॉट स्पॉट, 240 से ज्यादा मलेरिया केस कॉलोनियाें के

पानी का जमाव, मलेरिया का हॉट स्पॉट, 240 से ज्यादा मलेरिया केस कॉलोनियाें के

बाड़मेर में मलेरिया के हॉट स्पॉट क्षेत्र में बलदेव नगर भी शामिल है। चिकित्सा विभाग मान चुका है कि पूरे जिले के मुकाबले में बाड़मेर शहर और आसपास की कॉलोनियों से 50 फीसदी मलेरिया के रोगी मिले है। अब तक 470 पॉजिटिव आ चुके है और 240 से ज्यादा मलेरिया केस बाड़मेर शहर और कॉलोनियाें के है। नियंत्रण के उपाय नाकाफी है। ऐसे में केस भी लगातार बढ़ते जा रहे है। कॉलोनी के हालात देखकर लगता है कि प्रशासन और जिम्मेदारों ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

बाड़मेर. बुखार और मलेरिया का हॉट स्पॉट बने बलदेव नगर में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र है, जहां पर बरसाती पानी का जमाव नहीं है। बरसात थमने को भी सात दिन से ज्यादा बीत चुके है, फिर भी पानी का जमाव कई जगह बना हुआ है। निकासी नहीं होने से ऐसे हालात हुए है। जिसका दंश यहां के वाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। मलेरिया और मौसमी बीमारियों के पीडि़तों की भरमार है।

बलदेव नगर में खाली पड़े प्लॉट्स में भी जगह-जगह पानी का जमाव है। यहां पर घास उग आई है और बड़ी संख्या में मच्छर पनप चुके है। आसपास रहने वालों का जीना मुहाल हो गया है। मच्छरों के नियंत्रण के उपाय यहां नाकाफी है। पूरे इलाकों में करीब 30-40 स्थानों पर पानी जमा हुआ है। यहां पर अब तो काई जम चुकी है और मच्छरों ने डेरा बना लिया है।

पानी के जमाव से रास्ता बंद

कॉलोनी में कुछ स्थानों पर सडक़ नहीं होने से कच्चे रास्ते है। बरसात का पानी आगे नहीं जाने से यहां पर आवाजाही का मार्ग बरसात के दिनों में बंद हो जाता है। बार-बार पानी के भराव से कीचड़ जमा हो गया है। अभी यहां से आना-जाना बंद है। बच्चे तो निकल ही नहीं पाते है। मजबूरी में लम्बा चक्कर लगाना पड़ता है।

छात्रावास के सामने गंदगी और कीचड़किसान कन्या छात्रावास के ठीक सामने बरसाती पानी के जमाव से कीचड़ फैला हुआ है। मच्छरों की यहां पर भरमार है। आसपास के लोगों ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम यहां पर एंटी लार्वा एक्टिविटी करके गई है। फिर भी आसपास के लोग बुखार की चपेट में आ रहे है। मच्छर पूरी तरह से नष्ट नहीं हुए है और नए पनप रहे हे।

एक बार हुई फोगिंग

बलदेव नगर में मलेरिया फैलने के बाद एक बार फोगिंग हुई है। वहीं जमा पानी में एंटी लार्वा डाला गया है। इसके बाद भी यहां पर बुखार पीडि़त बढ़ते जा रहे है। किसान कन्या छात्रावास के पास रहने वाले एक स्टूडेंट ने बताया कि उसका साथी बुखार से पीडि़त है, मलेरिया के लक्षण होने पर गुरुवार को उसका टेस्ट करवाया गया।

बलदेव नगर के वाशिंदों की पीड़ा

पूरी कॉलोनी में जगह-जगह बरसाती पानी का जमाव है। इसके कारण मच्छर पैदा हो गए है। शाम को तो बाहर निकल ही नहीं सकते है। घर को पूरी तरह से बंद रखना पड़ता है। फिर भी मलेरिया और अन्य बीमारियां फैल रही है।

अणसी---

बलदेव नगर से बरसाती पानी की सभी जगह से निकासी होनी चाहिए। तभी यहां के लोग बीमारियों से बच पाएंगे। अभी के हालात तो सभी को दिख रहे है। मच्छरों की पूरे क्षेत्र में भरमार है।

निर्मला

---

कॉलोनी के करीब हर घर में मलेरिया और बुखार के पीडि़त मिल जाएंगे। मेरा साथी अभी बुखार से पीडि़त है। यहां जगह-जगह पानी का जमाव है। पूरे क्षेत्र और नालों की सफाई होनी चाहिए।

मदनलाल

----

क्षेत्र से बरसात के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। वर्तमान में हालात ये है कि घरों के आसपास पानी का जमाव है। इसके कारण बीमारियां फैल रही है। लोग बहुत अधिक परेशान है।

राजेंद्र


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग