
Selection of Nkshtri in two events national level
बाड़मेर. जोधपुर में संपन्न 64वीं राजस्थान राज्य टेबल-टेनिस चैंपियनशिप में बाड़मेर की नक्षत्री ने यूथ गल्र्स में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नक्षत्री के बेहतर खेल के आधार पर दो स्पर्धाओं जूनियर गल्र्स और यूथ गल्र्स में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। नक्षत्री 2-8 दिसंबर तक जम्मू में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।
और इधर...
विकास ने जीता स्वर्ण पदक
बाड़मेर. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में 12-13 अक्टूबर तक संपन्न इंडियन ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप में बाड़मेर के विकास लेघा ने पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता। विकास लेघा- भरत राज शर्मा की जोड़ी युगल के क्वार्टर फ ाइनल तक पहुंची।
आलम क्लब ने फाइनल में लहराया परचम
52 रनों की जीत हासिल
बाड़मेर. श्री अजमीढ़ मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को फाइनल मैच आलम क्लब व जय अंबे क्लब बाड़मेर के बीच खेला गया।
आयोजक लखन सोनी व स्वरूप सोनी ने बताया कि आलम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन का लक्ष्य दिया। जबाव में जय अंबे क्लब 108 रन ही बना पाई।
52 रन से आलम क्लब टीम विजेता रही। विजेता टीम को समाज की तरफ से नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सम्मान समारोह रखा, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज सोनी, नगर अध्यक्ष घेवरचंद सोनी, चम्पालाल सोनी, गोकल सोनी, भवंरलाल सोनी, सवाई लूदर आदि मौजूद रहे।
मैन ऑफ द सीरीज चेतन सोनी अरणियाली व बॉलर ऑफ द सीरीज सुरेश सोनी अरणियाली को दिया गया। संचालन हरीश सोनी ने किया।
Published on:
17 Oct 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
