28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूणे से सेल्फ ड्राइव पर किराए ली कार राजस्थान में बेची, दो आरोपी गिरफ्तार

-पुलिस ने जब्त की कार-फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification
self drive Car sold, two accused arrested

self drive Car sold, two accused arrested

बाड़मेर. पूणे में एक कंपनी से सेल्फ ड्राइव के लिए किराए पर ली कार को उपयोग में लेने के बाद वापस नहीं देकर राजस्थान में बेचने का मामला सामने आया है।

सिणधरी पुलिस ने चोरी की कार खरीदने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार करते हुए कार जब्त की है। कार किराए पर लेकर बेचने वाले आरोपियों का पता नहीं चला है।

सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि शिवमसिंह पुणे ने स्थनीय थाने में रिपोर्ट में बताया कि उनकी कम्पनी मोबाइल एप एवं वेबसाइट के माध्यम से सेल्फ ड्राइव के लिए कार किराए पर देती है।

कम्पनी से 5 नवम्बर को पूणे से किराए पर ले जाने के बाद वाहन को वापस जमा नहीं करवाया गया। किराए पर ले गए आरोपियों ने वाहन को खुदबुर्द कर लिया।

विशेष टीम ने पकड़े आरोपी

थानाधिकारी के निर्देशन में हैड कांस्टेबल निम्बाराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर वाहन की तलाश शुरू की गई।

वाहन में लगे जीपीएस एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी हंसाराम पुत्र तुलछाराम जाट निवासी केरला प्याउ टापरा व नेमाराम पुत्र मांगाराम देवासी निवासी खारड़ा धोरा टापरा को गिरफ्तार किया।

आरोपी चोरी के वाहन पर फ र्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे थे। विशेष टीम में आईदानराम, रामाराम, उदाराम, नारायण शामिल रहे।