
सिणधरी मुख्य ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में प्रशिक्षण में मौजूद एएनएम व अन्य कार्मिक।
एनीमिया और कुपोषितों बच्चों को उपचार केन्द्र में भेजें
सिणधरी. उपखंड मुख्यालय मुख्य ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में शुक्रवार को एएनएम व सीएचओ को खंड स्तरीय बैठक आयोजित करके प्रशिक्षि दिया गया।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी उम्मेदाराम चौधरी अभियान के तहत 0 से 19 वर्ष के समस्त बच्चो को शामिल कर, जिसमे सभी सरकारी एवं निजी विधालय में पढने वाले बच्चे, आंगनवाड़ी में पंजीयन बच्चे एवं स्कुल नही जाने वाले बच्चो पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान सीएससी प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ अर्जुन विश्नोई ने कुपोषण एवं जन्मजात विकृतियों के बारे में प्रशिक्षण दिया साथ ही बताया कि खून की कमी को पहचानने के लिए स्किन, आंख, हाथ, पांव को देखकर पहचान कर सकते है। समय रहते हुए एनीमिया और गम्भीर कुपोषितों की पहचान हो तो उन बच्चो को कुपोषण उपचार केन्द्र में भेजकर बचा सकते है। बीपीएम अमरसिंह गोदारा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा चक्र के दूसरे फेज में अपने परिक्षेत्र के सभी 0 से 19 वर्ष तक के बच्चो की स्क्रीनिंग करनी होगी जो बच्चो पहले छूट गए है उन्हे भी शामिल किया जायेगा, चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामूहिक रूप से बच्चो एवं किशोर किशोरियो के स्वास्थ्य व पोषण जांच एवं उपचार करने के लिए पाबन्द किया। बैठक के दौरान एसटीएस हरीओम बेनिवाल ने टीबी मुक्त कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में एएनएम आशा सहयोगिनी सी एच ओ मौजूद रहे।
Published on:
12 Nov 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
