21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबों की सेवा ही भगवान की पूजा : माथुर

ब्रह्मा कुमारी आश्रम में हीरे तुल्य जयंती महोत्सव मनाया

less than 1 minute read
Google source verification
गरीबों की सेवा ही भगवान की पूजा : माथुर

गरीबों की सेवा ही भगवान की पूजा : माथुर



बाड़मेर. प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय महावीर नगर में हीरे तुल्य 86 वीं शिव जयंती महोत्सव जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर के मुख्य आतिथ्य, राज्य कर विभाग बाड़मेर के डिप्टी कमिश्नर डॉ बिहारी लाल दर्जी की अध्यक्षता, शहर कोतवाल उगम राज सोनी, लायंस क्लब अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू, िंसधी समाज अध्यक्ष कोडू मल सावनानी, टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया गया।

दीप प्रज्जवल कर शिव बाबा का झण्डा फहराया गया। मुख्य अतिथि अजय माथुर ने कहा कि गरीबां की सेवा ही भगवान की सच्ची पूजा है। आप प्रयास करें कि आपके आस-पास कोई भी गरीब कभी भूखा नहीं सोए। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बिहारीलाल दर्जी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्थान की ओर से जो राजयोग सिखाया जा रहा है उससे मनुष्य में सकारात्मक मानसिक शक्तियों का विकास होता है।

संस्था की प्रमुख बबिता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि त्रिमूर्ति शिव जयंती व आजादी महोत्सव के तहत संस्थान की ओर से कई आयोजन किए जाएंगे। कोतवाल उगमराज सोनी, एडवोकेट मुकेश जैन, रणवीरसिंह भादू, समाजसेवी कोडूमल सावनानी, मनीष शर्मा ने भी विचार व्यक्त करते हुए हीरे तुल्य महा शिव रात्रि के पर्व पर प्रकाश डाला।लोक कलाकार स्वरूप व बिहारी पंवार ने शिव गीतों की प्रस्तुतियां दी। संचालन सुशीला ने किया तथा धन्यवाद डॉ. राधा रामावत ने आभार व्यक्त किया।

भगवानदास ठारवानी, सुरेश शारदा, अनिता सिंह, मनीषा बहिन, ज्योति बहिन, पोकरराम सोनी, लालाराम, पूनमसिंह चौधरी, सुरेश माली, मूलाराम, जेठाराम, अचलाराम, काशीराम, हरखाराम, ओमप्रकाश, निंबाराम उपिस्थत रहे।