
सीवरेज लाइन बिछा सड़क मरम्मत करवाना भूले जिम्मेदार
बालोतरा.
नगर के शास्त्री चौक से घंटाघर तक सीवरेज लाइन बिछाए करीब एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन कार्यपूरा होने के बाद ठेकेदार और नगर परिषद ने मार्ग की मरम्मत नहीं करवाई। इस पर क्षतिग्रस्त व्यस्ततम मार्ग पर आवागमन में हर दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। वाहन रपटने से चालक-सवार चोटिल होते हैं। परेशान लोग नगर परिषद से मरम्मत की मांग करते-करते थक हार चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
नगर का शास्त्री चौक प्रमुख बाजार है। बाजार में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए एक वर्ष पूर्व ठेकेदार ने कार्य को लेकर शास्त्री चौक से घंटाघर सड़क तक की खुदाई की थी। इसके बाद सीवरेज लाइन बिछाई, लेकिन खुदाई किए भाग की मरम्मत नहीं की। खुदाई से सड़क पर हुए गड्ढो व निकली कंक्रीट पर रहवासियों, राहगीरों, वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो गया है। शहर का प्रमुख मार्ग होने पर आवागमन को लेकर हर दिन लोग परेशानी उठाते हैं। वाहन रपट कर गिरने से चालक, सवार चोटिल होते हैं। अब तक दर्जनों जने गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
प्रमुख मार्ग, हर दिन की दिक्कत- शास्त्री चौक-घंटाघर शहर का प्रमुख मार्ग है। इस पर बड़ा बाजार, सीनियर सैकेण्डरी बालिका विद्यालय है। इस सड़क से नगर के भीतरी भाग, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, कन्या महाविद्यालय, धर्मशाला से जुड़ा हुआ है। इस पर शहर व क्षेत्र के हजारों जने इससे आवागमन करते हैं। इस पर खस्ताहाल सड़क पर हर दिन राहगीर, वाहन चालक परेशानियां उठाते हैं। टूटी सड़क पर उड़ती रेत से व्यापारियों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। रेत के सामान पर जमने से इसके खराब होने का नुकसान भी उठाना पड़ता है। लेकिन नगर परिषद आमजन की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे आमजन में रोष है।
हर दिन उठाते परेशानी - शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। आवागमन में हर दिन परेशानी उठाते हैं। पूरे दिन उड़ती रेत पर सांस लेना मुश्किल हो जाता है। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। - शिवप्रकाश सिंघल
सड़क एक साल सड़क क्षतिग्रस्त- सड़क एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है। गड्ढों पर वाहनों के रपटने व गिरने से चालक-सवार चोटिल होते हैं। हर दिनपरेशानी उठाते हैं। परिषद शीघ्र सड़क की मरम्मत करवाएं। - पुखराज पटेल

Published on:
19 Dec 2018 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
