16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में दीपावली पर छाया उल्लास, बाजारों में दिखी रौनक, आज नववर्ष पर गोवर्धन पूजा के साथ मनेगा अन्नकूट उत्सव

Diwali In Barmer : मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीष, शुभकामनाओं और बधाईयों का चला दौर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीष, शुभकामनाओं और बधाईयों का चला दौर

less than 1 minute read
Google source verification
Shadow euphoria on Deepawali

Shadow euphoria on Deepawali

बाड़मेर. जिलेभर में आलोक पर्व दीपावली रविवार को परम्परागत रीति, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। दीपावली पर अभिजीत मूहूर्त में घरों-प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। व्यापारियों ने मां लक्ष्मी के साथ बहियों की पूजा की।

रात में रोशनी से सजे बाजारों में दीपोत्सव की शुभकामनाएं देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। महापर्व को लेकर बाजार भी आकर्षक ढग़ से सजाया गया।

बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों में दिवाली का उत्साह देखने मिला। वहीं सोमवार को नववर्ष के अवसर पर गोवद्र्धन पूजा और अन्नकूट (annakoot ) उत्सव मनाया जा रहा है।

पशुपालक गोवद्र्धन पूजा के अन्तर्गत अपने पशुओं को रमजी लगाकर पूजन करेंगे। वहीं मंदिरों में अन्नकूट उत्सव मनाया जा रहा है। मंगलवार को भाई दूज पर्व मनाया जाएगा। वहीं गुरुवार को मंशा चौथ पर व्रत का उद्यापन किया जाएगा। वहीं गुरुवार को मंशा चौथ पर व्रत का उद्यापन किया जाएगा।